पिछले दिनों आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलैंजर्स बैंगलुरु को हराया
बैंगलुरु का सीजन समाप्त हो गया. साथ ही आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया.
पिछले दिनों आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलैंजर्स बैंगलुरु को हराया. इस हार के बाद रॉयल चैलैंजर्स बैंगलुरु का सीजन समाप्त हो गया. साथ ही आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया. बहरहाल, अब दिनेश कार्तिक ने बताया कि किस रॉयल चैलैंजर्स बैंगलुरु के फैंस की बदौलत टीम इंडिया में वापसी कर पाए. इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने अपने उतार-चढ़ाव भरे करियर के अलग-अलग पहलुओं पर नजर डाला.‘मुझे आरसीबी फैंस की वजह से टीम इंडिया में चुना गया…’दिनेश कार्तिक ने कहा कि मुझे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया, इस तरह मेरी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई. लेकिन मेरा मानना है कि रॉयल चैलैंजर्स बैंगलुरु के फैंस की वजह से मुझे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया चुना गया, क्योंकि उस रॉयल चैलैंजर्स बैंगलुरु के फैंस भारी-तादाद में कह रहे थे कि दिनेश कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए. इस तरह मैं तकरीबन 37 साल की उम्र में वापसी कर पाया, इन बातों को कभी भूल नहीं सकता. रॉयल चैलैंजर्स बैंगलुरु के फैंस ने मेरे करियर पर अहम किरदार अदा किया.
ऐसा रहा दिनेश कार्तिक का करियर बताते चलें कि दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए अपना डेब्यू 2004 में किया. इस तरह वह तकरीबन 20 सालों तक प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते रहे. आईपीएल में दिनेश कार्तिक रॉयल चैलैंजर्स बैंगलुरु के अलावा मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे. साथ ही दिनेश कार्तिक आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त का हिस्सा हैं.