कासगंज। पटियाली क्षेत्र के गांव नरथर से युवक की हत्या के मामले में फरार आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर बृहस्पतिवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया
पटियाली कोतवाली प्रभारी ने न्यायालय से अनुमति लेकर हत्यारोपी के बयान दर्ज किए।
कासगंज। पटियाली क्षेत्र के गांव नरथर से युवक की हत्या के मामले में फरार आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर बृहस्पतिवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। जबकि पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी थी। पटियाली कोतवाली प्रभारी ने न्यायालय से अनुमति लेकर हत्यारोपी के बयान दर्ज किए।गांव नरथर में पांच मई की रात्रि गांव निवासी आदेश की उसके साढ़ू राहुल निवासी नरथर और पूरन निवासी नगला डालू ने हत्या कर दी थी। मामले में शराब पीकर झगड़ा होने की बात सामने आई थी। पुलिस ने एक आरोपी राहुल को गांव के समीप से 18 मई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि दूसरे आरोपी पूरन की तलाश में पुलिस फर्रुखाबाद तक पहुंची। लगातार दबिश देने के बाद भी पुलिस आरोपी को तलाश नहीं कर सकी और आरोपी ने पुलिस की सक्रियता को धता बताकर बृहस्पतिवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उसके हाजिर होने की सूचना पटियाली कोतवाली प्रभारी को दी गई। शुक्रवार को पटियाली के कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने न्यायालय से अनुमति लेकर जिला जेल जाकर उसके बयान दर्ज किए। कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि हत्यारोपी के बयान दर्ज किए गए हैं। सभी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। शीघ्र ही चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की जाएगी।