एटा। बीडीओ अवागढ़ पर हमला करने के दो और आरोपियों को अवागढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया
अवागढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों पर पुलिस महकमे द्वारा 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
एटा। बीडीओ अवागढ़ पर हमला करने के दो और आरोपियों को अवागढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों पर पुलिस महकमे द्वारा 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।खंड विकास अधिकारी मोहम्मद जाकिर के ऊपर 20 मई को उस समय हमला हुआ था, जब वह अपनी गाड़ी से विकास खंड कार्यालय जा रहे थे। किला रोड बाईपास के पास कुछ लोगों ने रास्ते में बुलडोजर लगाकर उनकी गाड़ी को रुकवा लिया। पीछे से पांच-छह अज्ञात लोगों ने बाइक से आकर उनको गाड़ी से खींच लिया। उनके तथा उनके चालक के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से पिटाई की। विरोध करने पर तमंचे से फायर करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। बीडीओ ने थाने पहुंचकर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की और आरोपियों को पहचानने के बाद आरोपियों पर इनाम घोषित कर दिया। आरोपी प्रधान रोहित यादव सहित चार लोग गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए। जबकि सोमवार को अन्य आरोपी प्रधान के भाई अंकित तथा रामकिशन निवासीगण नगला खना थाना अवागढ़ को टूंडला रोड फरिहा तिराहे के पास से सुबह करीब 8:15 बजे गिरफ्तार कर लिया।अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि अंकित के पास से तमंचा-कारतूस बरामद किया गया है। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। साथ ही प्रकाश में आए अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर थाना स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं।