एटा। भीषण गर्मी के कारण बच्चों से लेकर बुजुर्ग परेशान हैं। लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
मंगलवार को एक महिला पर्चा बनवाने के बाद चिकित्सक को दिखाने जा रही थी। इस दौरान चक्कर खाकर गिर पड़ी
एटा। भीषण गर्मी के कारण बच्चों से लेकर बुजुर्ग परेशान हैं। लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मरीजों की भीड़ लग रही है। लोगों को पर्चा बनवाने के लिए एक-एक घंटे लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। मंगलवार को एक महिला पर्चा बनवाने के बाद चिकित्सक को दिखाने जा रही थी। इस दौरान चक्कर खाकर गिर पड़ी। वहां मौजूद लोगों ने पानी के छींटे मारे तब उसे होश आया।मंगलवार को जैसे ही मेडिकल कॉलेज में पर्चा काउंटर खुला मरीजों की भीड़ पर्चा बनवाने के लिए काउंटर पर जा पहुंची। सुबह 11 बजे तक लाइन काफी लंबी हो गई। लाइन में लगे मरीजों ने बताया 45 से 50 मिनट तक लाइन में खड़ा होना पड़ रहा था।गांव हथौड़ा निवासी सरिता अपनी बेटी को उपचार के लिए लेकर आई थीं। पर्चा बनवाने के बाद वह अस्थि रोग विभाग में उसको दिखाने जा रही थीं, अचानक गैलरी में चक्कर खाकर गिर गईं।