देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से चिलचिला देने वाली गर्मी जारी
30 मई से एक जून 2024 तक जानलेवा गर्मी गर्मी से राहत की संभावना जताई है. इस दौरान कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से चिलचिला देने वाली गर्मी जारी है. प्रचंड गर्मी की वजह से लोगों ने घर से बाहर निकलना छोड़ दिया है. इमरजेंसी के हालात में ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. इस बीच बुधवार (29 मई) को दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ इलाकों में हुई बारिश ने मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं. बारिश की वजह से बुधवार देर शाम को लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली थी. गुरुवार सुबह के समय भी गर्मी पहले की तुलना में आशिंक तौर पर कम अहसास कराने वाला रहा. भारत मौसम विभाग ने भी 30 मई से एक जून 2024 तक जानलेवा गर्मी गर्मी से राहत की संभावना जताई है. इस दौरान कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है. दिल्ली में दो जून को दिन के समय धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. 30 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है. दिन के समय आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले पांच दिनों के दौरान तापमान भी 42 से 44 डिग्री के बीच रहेगा. अगले तीन दिनों के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. चार जून तक मौसम में उतार चढ़ाव की संभावना से इनकार नहीं किया है.
अरेबियन सी से बारिश का क्या है संबंध?टीओआई ने आईएमडी दिल्ली के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के हवाले से बताया है कि दक्षिण पश्चिमी विक्षोभ में बदलाव की वजह से अरेबियन सी प्रभाव वाले इलाके में आद्रता का स्तर बढ़ने की संभावना है. ऐसा होने पर दिल्ली में बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली के मुंगेशपुर, नजफगढ़ और नरेला जैसे इलाकों में अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. ज्यादा तापमान वाले इलाकों में रहने वाले निवासी गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. इसका असर यह होगा कि दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. इतना ही नहीं बारिश भी हो सकती है. शुक्रवार और शनिवार को तापमान में कमी आएगी.