कासगंज। माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के साथ उनके मन में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत की जाएगी
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं हाईस्कूल के 22 एवं इंटरमीडिएट के 17 विद्यार्थियों ने जिले की टॉप टेन विद्यार्थियों की सूची में अपना स्थान बनाया
कासगंज। माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के साथ उनके मन में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत की जाएगी। नया सवेरा कार्यक्रम के तहत सप्ताह में दो दिन हाईस्कूल व इंटर के मेधावी को आमंत्रित कर उनकी सफलता का मंत्र व परीक्षा तैयारी की विधि की जानकारी विद्यार्थियों को दी जाएगी।जिले में 15 राजकीय, 28 अनुदानित व 226 वित्त विहीन कॉलेज का संचालन किया जा रहा है। इनमें पंजीकृत विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से शिक्षित कर उन्हें परीक्षा में मेधावी के रूप में प्रतिभाग कराने की योजना बनाई गई है। शैक्षिक सत्र 2023-24 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर को रोल मॉडल बनाया जाएगा। जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं हाईस्कूल के 22 एवं इंटरमीडिएट के 17 विद्यार्थियों ने जिले की टॉप टेन विद्यार्थियों की सूची में अपना स्थान बनाया हैं। इसमें से आठ ने प्रदेश की सूची में भी स्थान पाया है। इन मेधावियों को प्रधानाचार्य अपने कॉलेज में सप्ताह में कम से कम दो दिन आमंत्रित करेंगे। कॉलेज में प्रार्थना सभा के दौरान टॉपर अन्य विद्यार्थियों को अपनी सफलता के मूलमंत्र की जानकारी देते हुए बोर्ड परीक्षा तैयारी की टिप्स देंगे। विद्यार्थियों के मन की जिज्ञासा शांत कर उनके सवालों का भी जवाब देंगे। इस दौरान नया सवेरा कार्यक्रम में अफसरों को भी बुलाया जाएगा, जो विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के साथ भविष्य का लक्ष्य निर्धारित कर प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ी जानकारी देंगे।