दिल्ली ससुराल वालों के आतंक और उत्पीड़न से परेशान अलीगढ़ की बेटी ने दी आत्मदाह की चेतावनी
एसएसपी अलीगढ़ से की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
अलीगढ,। पति और ससुरालीजनों द्वारा विवाहिता के साथ मारपीट कर चाय से जलाना और तेजाब से झुलसाते हुये तरह-तरह से प्रताड़ित करते गैर मर्दो देवर-जेठ आदि से जबरन नाजायज रूप से शारीरिक सबंध बनाने का दबाव बनाकर जान से मारने की कोशिश कर घर से निकाल देने पर पीड़िता ने नई दिल्ली पुलिस के अलावा अपने मायके क्षेत्र थाना सासलीगेट पुलिस से शिकायत की है,लेकिन दोनों मायके और ससुराल के थानों की पुलिस कार्यवाही के नाम पर मौन धारण किये बैठी हैं। पीड़िता ने एसएसपी अलीगढ़ संजीव सुमन से ससुराल वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। अब देखना है कि पीड़िता की सुनवाई होती है या नही, ये राम भरोसे हैं। फिलहाल एसएसपी संजीव सुमन द्वारा पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। नीलम देवी पुत्री प्रमोद कुमार निवासी गली नम्बर 13 भगवान नगर पला साहिबाबाद थाना सासनीगेट की है। उसकी शादी 16 वर्ष पूर्व अमित कुमार पुत्र गनेशी लाल निवासी एफ 110 विजय बिहार शनि बाजार रोड थाना विजय बिहार नई दिल्ली के साथ हुआ था। शादी के बाद दो बेटियों का जन्म हुआ जिसके बाद पति शराब पीकर घर आने लगा और उसके साथ मारपीट कर कभी गर्म चाय ऊपर डालकर जला देना तो कभी तेजाब डालकर झुलसाकर गला दबाकर हत्या करने का प्रयास करता रहता है। पति द्वारा पीड़िता के साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया जाता है और अपने भाई संजय और रामप्रकाश व सोनू, बिट्टू, पुत्रगण गनेशीलाल उसका साथ देते हैं। तरह-तरह से उत्पीड़न करते हुये पति द्वारा अपने भाईयों के साथा नाजायाज रूप से शारीरिक सबंध बनाने का दबाव बनाया जाता है जिसका पीड़िता विरोध करती है तो पति और उसके भाई मारपीट करते रहते हैं। पति का भाई रामप्रकाश कहता है कि शारीरिक सबंध बनाकर बच्चा पैदा कर ले तेरे पति का पूरा कर्जा एक बार में उतार दूगां। अपने पति की गलत आदतों और उसके भाईयों द्वारा ब्लैकमेलिंग से पीड़िता तंग आ चुकी है। पति और उसके भाईयों ने मारपीट कर उसको अपने घर से निकाल दिया है। जिसके चलते अपने मायके भगवान नगर पला साहिबाबाद थाना सासनीगेट में अपने पिता के घर पर रह रही है। ससुराल वालों के आतंक से परेशान होकर आत्मदाह जैसे कठोर कदम उठाने को मजबूर हैं। अगर न्याय नहीं मिला तो पीड़िता आत्महत्या कर लेगी।