देश

उत्तर प्रदेश एक तरफ तो प्रचंड गर्मी का कहर जारी है तो वहीं दूसरी तरफ गर्मी में अलग-अलग जगह पर आगजनी की खबरें भी लगातार सुनने में आ रही है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की और अग्निशमन विभाग को विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं.

उत्तर प्रदेश एक तरफ तो प्रचंड गर्मी का कहर जारी है तो वहीं दूसरी तरफ गर्मी में अलग-अलग जगह पर आगजनी की खबरें भी लगातार सुनने में आ रही है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की और अग्निशमन विभाग को विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं. प्रचंड गर्मी के चलते अलग-अलग जगह पर कहीं ट्रांसफार्मर जलने, तो कहीं फसलों में आग लगने की और कहीं बिजली से आग लगने की खबरें आ रही है, जिन्हें लेकर सीएम योगी ने तत्काल सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्मी के मौसम में आग लगने की दुर्घटनाओं के दृष्टिगत विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं. अग्निशमन विभाग को दिए निर्देश में उन्होंने कहा है कि सभी जनपदों में अग्निशमन केन्द्र 24×7 सक्रिय रहें, जिससे आग लगने की किसी भी दुर्घटना से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके. उन्होंने कहा कि आग लगने की स्थिति में संबंधित अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को सम्मान करने में जुटें.

डीएम रखे स्थिति पर नजर
मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आग लगने की यदि कोई दुर्घटना हो तो प्रभावित लोगों को तत्काल राशन एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जाएं. जनहानि, पशु हानि अथवा फसल को हुए नुकसान की स्थिति में प्रभावित लोगों को तत्काल निर्धारित मुआवजा राशि प्रदान की जाए. उन्होंने अधिकारियों को मौजूदा स्थिति का तत्काल आंकलन करते हुए तत्काल राहत मुहैया करने की बात कही.उत्तर भारत में गर्मी अपने प्रचंड रूप में है. नौतपा के कारण रोजाना गर्मी अपने ही पुराने रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. कई जगहों पर तो पारा 50 डिग्री तक को पार कर गया है. यूपी के लगभग एक दर्जन जिले 45 डिग्री की गर्मी से झुलस रहे हैं. इस गर्मी ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. गर्मी की वजह से पूरे उत्तर भारत में हाहाकार मच गया है. वहीं कई जगहों पर बिजली कटौती ने भी हालत खराब कर दी है, सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि अगर जरूरी न हो को बिजली कटौती न की जाए.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!