मारहरा विधायक की शिकायत के बाद राशन डीलर के खिलाफ कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज किया गया
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने बताया कि मरथरा देवकिशन में सरकारी राशन की दुकान पर निरीक्षण किया गया।
एटा। मारहरा विधायक की शिकायत के बाद राशन डीलर के खिलाफ कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने बताया कि मरथरा देवकिशन में सरकारी राशन की दुकान पर निरीक्षण किया गया। स्टॉक में चावल 1.03, गेहूं 5.09 और बाजरा 13.51 क्विंटल कम मिला। जिसके बाद राशन डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत मरथरा देवकिशन के कुछ राशन लाभार्थियों ने मानक के अनुसार राशन वितरण न करते हुए घटतौली करने की शिकायत की थी। जिसके बाद मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी ने जिलाधिकारी को मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। डीएम के आदेश के बाद जब 22 मई को गांव में पहुंचकर 59 लाभार्थियों से पूछताछ की गई। इसके बाद उचित दर विक्रेता की दुकान का निरीक्षण किया गया। वहां 2 कट्टे बाजरा से भरे हुये 50 किलोग्राम वजन के मशीन की सिलाईयुक्त व 1 क्विंटल बाजरा खुला पाया गया। गेहूं के 6 कट्टे जूट की मशीन की सिले हुए व 31 किलोग्राम खुला गेहूं पाया गया। चावल 28 कट्टे व 93 किलोग्राम खुला हुआ मिला राशन डीलर चोखेलाल ने बताया कि वह इसी दुकान मे संचालन करता है। आंवटित खाद्यान्न भी इसी दुकान में रखता है। मौके पर स्टोक रजिस्टर व बिक्री रजिस्टर भी नहीं मिला। इसके अलावा स्टॉक में चावल 1.03, गेहूं 5.09 और बाजरा 13.51 क्विंटल कम मिला।