हाथरस

फायर सर्विस टीमों द्वारा आग से बचाव हेतु जनपद के प्रतिष्ठानों में चलाया चैकिंग अभियान

पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में एवं अग्निशमन तथा आपात सेवा, मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त आदेशों के अनुपालन

हाथरस। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में एवं अग्निशमन तथा आपात सेवा, मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त आदेशों के अनुपालन में रविवार एक जून को मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकुमार वाजपेयी के पर्यवेक्षण में फायर सर्विस टीमों द्वारा जन-धन की हानि को नियंत्रित करने हेतु अग्नि सुरक्षा, आग से बचाव एंव फायर ऑडिट के सम्बन्ध में जनपद के प्रतिष्ठानों में चैकिंग अभियान चलाया गया ।सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, सासनी. मैसर्स एस0ए0जे0 मेटल्स कम्पनी,

अलीगढ़-हाथरस रोड, रूहेरी सासनी, मैसर्स माँ भगवती पेपर प्रोडक्ट, नगला केहरिया विजयगढ़ रोड सासनी. मैसर्स जय दुर्गा पेपर मिल, विजयगढ़ रोड, सासनी. मैसर्स चन्द्रगुप्त आइस एण्ड कोल्ड स्टोरेज, नगला केहरिया विजयगढ़ रोड,सासनी. वर्षा हॉस्पीटल, हसायन रोड, रति का नगला, सिकन्दराराऊ, श्रीमति मिथलेश देवी हॉस्पीटल, ईदगाह रोड, सिकन्दराराऊ, श्री बाला जी आइए एण्ड कोल्ड स्टोरेज, कूपा रोड, सादाबाद, राधे लाइब्रेरी राया तिराहा, सादाबाद, परफेक्ट लाइब्रेरी, कूपा रोड, सादाबाद, चेकिंग अभियान के दौरान उक्त प्रतिष्ठानों में सुझाव भी दिये गये गये बिजली के निर्धारित भार का ही प्रयोंग करें । बिजली वायरिंग में निर्धारित एमसीवी का प्रयोंग करें । आग लगने पर भवन में लगे अग्निशमन प्रणालियों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास करे, पलायन मार्गों में किसी भी तरह का बाधा न पहुंचाये बल्कि उसे खाली रखें । आग लगने पर फायर सर्विस, पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-112 पर सूचना दें ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!