देश

दिल्ली समेत देश भर 1 जून 2024 से अलग-अलग क्षेत्रों में छह बड़े बदलाव प्रभावी हो गए

आज से दोगुना होकर सीधा दो हजार रुपये हो गया है. यातायात का यह नियम आज 1 जून से लागू हो गया है,

दिल्ली समेत देश भर 1 जून 2024 से अलग-अलग क्षेत्रों में छह बड़े बदलाव प्रभावी हो गए हैं. इन बदलावों को जानना सभी के लिए जरूरी है. ऐसा इसलिए कि इसकी जानकारी न होने पर आने वाले समय में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज से जो बड़े बदलाव हो रहे हैं उनमें केवाईसी (नो योर कस्टमर) और वाहन चलाने के नियमों में हुए परिवर्तन प्रमुख हैं.सबसे पहले बात करते हैं, वाहन चलाने के नियमों में हुए परिवर्तन की. वाहन चलाने के दौरान तय रफ्तार को क्रॉस करने पर अभी तक जहां हजार रुपये का जुर्माना लगता था, वह आज से दोगुना होकर सीधा दो हजार रुपये हो गया है. यातायात का यह नियम आज 1 जून से लागू हो गया है, जिसके लिए यातायात पुलिस लोगों को जागरूक भी कर रही है.

यहां भी दे पाएंगे ड्राइविंग टेस्ट वाहन चलाने के लिए आवश्यक ड्राइविंग लाइसेंस यानी डीएल के लिए दिए जाने वाले टेस्ट के नियमों में अब लोगों को आज से थोड़ी राहत मिल जाएगी. अब तक डीएल पाने के लिए लोगों को आरटीओ का चक्कर लगाना पड़ता था और आरटीओ के सरकारी केंद्र पर ही ड्राइविंग टेस्ट के लिए जाना पड़ता था. लेकिन आज से सरकारी के अलावा निजी केंद्रों पर भी ड्राइविंग टेस्ट दिया जा सकेगा. हालांकि, निजी केंद्र के पास सरकार द्वारा प्राप्त अनुमति पत्र होना आवश्यक है. तभी वे ड्राइविंग टेस्ट पास होने का प्रमाण पत्र जारी कर सकेंगे.

डीएल का रिन्युअल शुल्क बढ़ा ड्राइविंग लाइसेंस से ही जुड़े एक और नियमों में आज से बदलाव हो रहा है. इसके मुताबिक, डाइविंग लाइसेंस लेने और रिन्युअल की प्रक्रिया से संबंधित शुल्क में भी बदलाय किया गया है. परमानेंट लाइसेंस या लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए 200 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, इंटरनेशनल लाइसेंस के लिए हजार रुपये देने होंगे. जिसकी प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी.

नाबालिग के गाड़ी चलाने पर25 हजार का जुर्माना वाहनों से ही जुड़े एक और नियम में आज से बदलवा लागू हो गया है. इस नियम के मुताबिक, अब नाबालिग वाहन चालकों पर अधिक सख्ती बरती जाएगी. नाबालिगों के वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर वाहन मालिक पर न केवल 25 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा, बल्कि उनका लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा. जिसका रिकॉर्ड आरटीओ के पास दर्ज हो जाएगा.

गैस सिलेंडर के लिए आज से ई-केवाईसी जरूरी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों के उपभोक्ताओं को अपने कनेक्शन को जारी रखने के लिए ई-केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है. दरअसल, ऐसा देखा गया है कि, काफी बड़ी संख्या में एलपीजी घरेलू सिलेंडर उपभोक्ताओं की मृत्यु या स्थानांतरण होने के बाद भी एजेंसी पर उनके नाम से गैस सिलेंडर का खाता जारी है. गैस एजेंसियों ने इसी रिकॉर्ड को अपडेट करने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है.

14 जून तक मुफ्त अपडेट होगा आधार आपकी पहचान के सबसे अहम दस्तावेज आधार कार्ड को मुफ्त अपडेट करने की तारीख को यूआईडीएआई ने बढ़ा कर 14 जून कर दिया था, जिसे अब आगे बढ़ाने की संभावना कम ही नजर आ रही है. ऐसे में अगर आपने अब तक अपने आधार को अपडेट नहीं करवाया है तो आज ही अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जा कर आधार अपडेट करवा लें, नहीं तो 14 जून के बाद इसके लिए आपको 50 रुपये खर्चने पड़ेंगे.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव आज से एसबीआई क्रेडिट कार्ड का नियम बदलने जा रहा है. इस महीने से कुछ केडिट कार्ड के लिए सरकार से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवार्ड पॉइंट लागू नहीं होगा. इसमें एसबीआई से जुड़े सभी क्रेडिट कार्ड शामिल हैं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!