दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के बहुत से अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं
3 जून के दिन खोल दिया जाएगा. डीयू एसओएल के विभिन्न कोर्सेस के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के बहुत से अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो कल से अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक कल यानी 3 जून के दिन खोल दिया जाएगा. डीयू एसओएल के विभिन्न कोर्सेस के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – sol.du.ac.in. यहां से आप फॉर्म भर सकते हैं और आगे के अपडेट भी पा सकते हैं.
इन कोर्स में मिल सकता है एडमिशन
डीयू स्कूल ऑफ लर्निंग में इन बैचलर कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन किया जा सकता है –
बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंशियल इंवेस्टमेंट एनालिसिस)
बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
बैचलर ऑफ आर्ट्स ऑनर्स (इकोनॉमिक्स)
बैचलर ऑफ आर्ट्स ऑनर्स (साइकोलॉजी)
बीए इंग्लिश बीए पॉलीटिकल साइंस
बीए साइकोलॉजी
बी.कॉम ऑनर्स
बी.कॉम प्रोग्राम
सीयूइटी स्कोर की नहीं पड़ेगी जरूरत
ये भी जान लें कि डीयू एसओएल के यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए सीयूईटी स्कोर की जरूरत नहीं पड़ेगी. स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन पूर्णत: मेरीट बेसिस पर होगा. जिन कैंडिडेट्स ने सीयूईटी परीक्षा नहीं दी है या जिनके अच्छे अंक नहीं आए हैं वे भी डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के इन कोर्सेस में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.जहां तक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज की बात है तो इनके लिए सीयूईटी स्कोर की जरूरत केवल दो कोर्सेज के लिए नहीं पड़ेगी बाकी के लिए सीयूईटी स्कोर देखा जाएगा. ये दो कोर्स हैं एमबीए और लाइब्रेरी साइंस. इस बारे में कोई भी जानकारी विस्तार से पाने के लिए ऊपर बताई गई वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ई प्रोस्पेक्टस जारी कर दिया गया है
डीयू स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के विभिन्न यूजी और पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए ई प्रोस्पेक्टस रिलीज कर दिया गया है. यहां से आप इन कोर्सेस के बारे में पूरी जानकारी पा सकते हैं. एडमिशन प्रोसेस क्या रहेगा, कौन से डॉक्यूमेंट साथ में सबमिट करने हैं, सिलेबस कैसा होगा, प्रवेश के लिए किस प्रकार की अर्हताएं पूरी करनी पड़ेंगी. इन सब चीजों के बारे में डिटेल में जानकारी आप एक प्रोस्पेक्टस से चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको www.sol.du.ac.in पर जाना होगा.आवेदन करने के पहले कैंडीडेट्स इन डॉक्यूमेंट को तैयार कर लें. वैलिडड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर, सिग्नेचर की स्कैन्ड कॉपी, रिसेंट फोटोग्राफ की कॉपी, क्लास 10वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी, क्लास 12वीं की मार्कशीट, अगर पीजी कोर्स के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो ग्रेजुएशन की मार्कशीट, किसी और बोर्ड से आए हैं तो फिर माइग्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी, इनकम सर्टिफिकेट की कॉपी वगैरह.