अलीगढ़

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान 1 जून को संपन्न हो गया। अब 4 जून को मतगणना होनी है,

अलीगढ़ लोकसभा के लिए 75-75 व हाथरस की दो विधानसभाओं के लिए 30-30 कार्यकर्ता तैनात किए गए

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान 1 जून को संपन्न हो गया। अब 4 जून को मतगणना होनी है, जिसमें दोपहर तक यह तय हो जाएगा कि कौन सांसद बनेगा और देश में किसकी सरकार बनने जा रही है। मतगणना को लेकर सभी दलों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। दूसरे चरण में अलीगढ़ में मतदान के बाद से लेकर अब तक अन्य जिलों में चुनाव लड़ा रहे नेता भी वापस लौट आए हैं। सभी दलों के स्तर से अपने अपने प्रत्याशियों के लिए एजेंट बनाए गए हैं। जिले की अलीगढ़ सीट की पांच विधानसभा व हाथरस सीट की दो विधानसभा की मतगणना धनीपुर मंडी परिसर में होगी। इसके लिए सभी दलों के संगठनों के स्तर से तैयारियां की जा रही हैं। एक विधानसभा पर चौदह एजेंट और एक एआरओ स्तर के कार्यकर्ता की तैनाती की जा रही है। इस तरह अलीगढ़ लोकसभा के लिए 75-75 व हाथरस की दो विधानसभाओं के लिए 30-30 कार्यकर्ता तैनात किए गए हैं। जिले में चुनाव दूसरे चरण में और हाथरस में तीसरे चरण में हुआ। इसके बाद से सभी दलों के नेता आगे के चरणों के चुनाव प्रचार में अन्य जिलों में चले गए थे।

सभी चरणों का चुनाव हो गया और सभी दलों के नेताओं की भी वापसी हो गई है। सभी ने अपने अपने दल में संगठन में मंथन के अनुसार एजेंट बनाने और उन्हें टिप्स देने की प्रक्रिया तेज कर दी है। अधिकांश की पूरी हो गई है। अलीगढ़ में कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। मगर मुख्य तीन प्रत्याशी भाजपा, सपा-कांग्रेस व बसपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। उसी का परिणाम सामने आना है। पुलिस प्रशासन के स्तर से मतगणना के साथ-साथ सुरक्षा व यातायात आदि को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

सबसे पहले शहर और आखिर में अतरौली का नतीजा आएगा

धनीपुर मंडी में मतगणना की तैयारियां पूरी की जा रही हैं। 4 जून सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना को लेकर पुलिस- प्रशासनिक स्तर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सबसे पहले शहर विधानसभा और अंत में अतरौली विधानसभा क्षेत्र में मतों की गिनती होगी। गर्मी में मतदान कार्मिकों और एजेंट को लू से बचाने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। हर टेबल पर पंखा, कूलर और ठंडे पेयजल की व्यवस्था रहेगी।

कहां कितने पड़े वोट
विधानसभा, मतदान प्रतिशत, कुल मतदाताओं ने किया मतदान
खैर – 55.79, 2,26,032
बरौली- 58.59, 2,26,753
अतरौली -55.21, 2,21,008
कोल- 57.59, 2,35,452
अलीगढ़ शहर -57.53, 2,27,806
कुल 1997234 मतदाताओं में से 11,37,051 ने किया मतदान

ऐसे होगी मतगणना
-ईवीएम से होगी वोटों की गिनती।
-हर विधानसभा क्षेत्र की 14 टेबल लगाई जाएंगी।
-इन 14 टेबलों पर 14 बूथों की गिनती एक राउंड में होगी पूरी।
-एक टेबल पर मतगणना के आंकड़ों का होगा मिलान।
-पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 12 टेबल आरओ कक्ष में लगेंगी।
-एक टेबल पर चार कर्मचारियों की रहेगी तैनाती।
-सुबह 6:30 बजे सबसे पहले खुलेगा स्ट्रांग रूम।
-सुबह 8:00 बजे मतगणना की होगी शुरुआत।
-सबसे पहले गिनी जाएंगे पोस्टल बैलेट एवं सर्विस वोट।

विधानसभावार मतगणना राउंड
-शहर विधानसभा के 383 बूथों की गणना करीब 27 राउंड में होगी।
-कोल विधानसभा के 415 बूथों की गिनती 29 राउंड में होगी
-खैर विधानसभा के 426 बूथों की गिनती 30 राउंड में होगी।
-बरौली विधानसभा के 425 बूथों की गिनती 30 राउंड में होगी।
-अतरौली विधानसभा के 472 बूथों की गिनती 32 राउंड में होगी।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!