अमूल मिल्क की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद मदर डेयरी3 जून से सभी प्रकार की ताजे थैली वाले दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की
दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह उसकी लागत ज्यादा आना है. भारी गर्मी के बीच दुग्ध उत्पादन पर किसानों की लागत बढ़ गई है.
अमूल मिल्क की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी 3 जून से सभी प्रकार की ताजे थैली वाले दूध की कीमतों (Milk Price) में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. मदर डेयरी की ओर से कहा गया है कि कीमतों में बढ़ोतरी आज से ही प्रभावी हो गया है.मदर डेयरी ने सोमवार को दूध की संशोधित कीमतों की सूची जारी की है. ताजा सूची के मुताबिक अब लोगों को मदर डेयरी की बल्क वेंडेड मिल्क के लिए 52 रुपये के बदले 54 रुपये, टोंड मिल्क 54 के बदले 56 रुपये, काउ मिल्क 56 के बदले 58 रुपये, फुल क्रीम मिल्क 66 रुपये के बदले 68 रुपये, बफेलो मिल्क 70 के बदले 72 रुपये किलो और डबल टोंड मिल्क 48 के बदले 50 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे.दूध के कारोबारियों का कहना है कि दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह उसकी लागत ज्यादा आना है. भारी गर्मी के बीच दुग्ध उत्पादन पर किसानों की लागत बढ़ गई है. गाय और भैसों ने दूध देना बंद कर दिया या कम कर दिया. इन वजहों की वजह से कंपनियों ने दूध के दमा बढ़ा दिए हैं. गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ ने सोमवार से दूध की कीमतों में लगभग दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. संघ ने कहा, “यह मूल्य वृद्धि परिचालन और दूध के उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की की गई है. हमारे सदस्य संघों ने भी पिछले एक साल में