लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता के लिए डीएमजी फिल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मित की गई थी लघु फिल्म
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 ने अपने कार्यालय पर सोमवार को व्यक्त करते हुए फिल्म के निर्माता पंकज धीरज, निर्देशक भूपेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित करते हुए
अलीगढ़ अठारहवीं लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता के लिए निर्मित लघु फ़िल्म ”मतदान मेरा अधिकार” के प्रदर्शन ने लोगों में जागरूकता बढ़ाने के साथ सकारात्मक संदेश दिया।उक्त विचार जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 ने अपने कार्यालय पर सोमवार को व्यक्त करते हुए फिल्म के निर्माता पंकज धीरज, निर्देशक भूपेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित करते हुए इसे सराहनीय कार्य बताते हुए धन्यवाद भी व्यक्त किया। इस दौरान फिल्म से जुड़े सुशील पंडित, अनुज श्रीवास्तव, शिल्पी अनुज, प्रशांत हितैषी, गर्वित आर्य, राकेश कुमार का भी डीएम ने सम्मान किया।फिल्म निर्माता पंकज धीरज ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित चुनाव का पर्व देश का गर्व अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन के सहयोग से सोशल मीडिया प्लेटफार्मों और ग्रामीण अंचलों में प्रदर्शित करने के लिए डीएमजी फिल्म प्रोडक्शन द्वारा इस फ़िल्म का निर्माण किया गया। जिसे पूरे देशभर से मतदान के अंतिम चरण तक देखा गया। दर्शकों के रूप में मतदाताओं द्वारा इस फिल्म को खूब प्रशंसा और सराहना मिली।