हवन यज्ञ एंव विशाल भंडारे साथ शनि जयंती पर किया गया श्रीमद्भागवत कथा का समापन
7 दिन से निरंतर रजत शनि जयंती के उपलक्ष में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है
हवन यज्ञ एंव विशाल भंडारे साथ शनि जयंती पर किया गया श्रीमद्भागवत कथा का समापन आज मानिक चौक में 7 दिन से निरंतर रजत शनि जयंती के उपलक्ष में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है आज कार्यक्रम के समापन के दिन विशाल हवन यज्ञ एवं भंडारा हुआ यज्ञ में 7 दिन के भागवत के यजमान और सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने आहुतियां दी और शनिदेव भगवान से प्रार्थना की के सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें देश का कल्याण हो सभी स्वस्थ हो निरोगी रहे यज्ञ वृंदावन से पंडित जी आए हुए थे
उन्होंने कराया कथा वाचक वृंदा किशोरी जी एवं ब्रजकिशोर महाराज जी साथ में थे आहुतियां देने वालों में चिराग प्रियांशी बालकिशन शालिनी सुभाष महेश्वरी बबीता महेश्वरी रमेश माथुर बिना माथुर हिरदेश पप्पू कुलदीप झमन लक्ष्मी नारायण जी श्याम जी कृष्णा गुप्ता राकेश जी कपिल कुमार प्रभासिंह कुसुम गुप्ता कामिनी गोपाल जी यतेंद्र डब्बा विशाल भंडारी कम से कम 18000 भक्तों ने प्रसादी पायी।