100 साल की मां का निधन हो गया। बेटे ने मां को मुखाग्नि दी। उसके बाद बेटे को हार्ट अटैक हो गया जिससे बेटे की मौत हो गई। मां-बेटे के निधन से परिवार में मातम छा गया।मां को मुखाग्नि देने के बाद पुत्र की भी हृदय गति रुकने से मौत हो गई। एक साथ परिवार में मां-बेटे की मौत से मातम पसर गया है।सिकंदराराऊ के प्रमुख व्यापारी मुन्नालाल दीक्षित की 100 वर्षीय मां का 6 जून को निधन हो गया था। परिजन उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए कछला गंगा घाट ले गए थे। कछला घाट पर मुन्नालाल दीक्षित के छोटे भाई प्रदीप दीक्षित ने अपनी मां को मुखाग्नि दी। मुखाग्नि देने के कुछ ही देर में प्रदीप के सीने में दर्द हुआ। परिवार के लोग तत्काल उन्हें उपचार के लिए कासगंज लेकर गए। वहां चिकित्सक ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए रेफर कर दिया। परिजन अलीगढ़ उपचार के लिए ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही प्रदीप ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर जैसे ही घरवालों की लगी तो शोक में डूब गए। चीख-पुकार मच गई। बड़ी संख्या में लोग उनके जीटी रोड स्थित आवास पर एकत्रित हो रहे थे।
error: Content is protected !!