देश

दिल्ली पुलिस ने 9 जून को केंद्र की नई सरकार के शपथ ग्रहण के चलते दिल्ली में फ्लाइिंग ऑब्जेक्ट्स पर पाबंदी लगा दी

पैराग्लाइडर्स, पैरामोटर्स, हैंड ग्लाइडर्स, यूएवी, यूएएसएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से चलने वाले पायलट एयरक्राफ्ट शामिल

दिल्ली पुलिस ने 9 जून को केंद्र की नई सरकार के शपथ ग्रहण के चलते दिल्ली में फ्लाइिंग ऑब्जेक्ट्स पर पाबंदी लगा दी है. इनमें पैराग्लाइडर्स, पैरामोटर्स, हैंड ग्लाइडर्स, यूएवी, यूएएसएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से चलने वाले पायलट एयरक्राफ्ट शामिल हैं. दिल्ली के क्षेत्र में ये पाबंदी लागू रहेगी.दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर 9 जून को केंद्र की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दिल्ली के एनसीटी (NCT) के अधिकार क्षेत्र में फ्लाइिंग ऑब्जेक्ट्स पर रोक लगा दी है.

दिल्ली में फ्लाइिंग ऑब्जेक्ट्स पर पाबंदी दिल्ली पुलिस की ओर से ये कहा गया है कि भारत के प्रति कुछ आपराधिक प्रकृति के लोग, असामाजिक तत्व या आतंकवादी आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों और अहम प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. पैराग्लाइडर्स, पैरा-मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट विमान, रिमोट संचालित विमान, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के संचालित विमान, क्वाडकॉप्टर या यहां तक ​​कि विमान से पैरा-जंपिंग जैसे हवाई प्लेटफार्मों को उड़ाना अधिकार क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा?दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दिल्ली के एन.सी.टी. में यह आदेश 9 जून से लागू होगा और 2 दिनों तक लागू रहेगा. बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद देश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. दिल्ली में शुक्रवार (7 जून) को एनडीए की बैठक हुई. जिसमें अलायंस के सहयोगियों ने हिस्सा लिया. नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया है.

इसके साथ ही शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है और इसी के साथ राष्ट्रपति को समर्थक सांसदों की लिस्ट भी सौंपी है. एनडीए की बैठक के दौरान सियासी चर्चा का विषय बने हुए टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के साथ दिखे.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!