राजनीति

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने लखनऊ में सपा नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की.

अखिलेश से मुलाक़ात के बाद संजय ने कहा कि मैं आम आदमी की तरफ से अखिलेश यादव को बधाई देने पहुंचा था

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने लखनऊ में सपा नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की. यह मुलाकात अखिलेश के आवास पर हुई है. अखिलेश से मुलाक़ात के बाद संजय ने कहा कि मैं आम आदमी की तरफ से अखिलेश यादव को बधाई देने पहुंचा था. मैंने उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी विपक्ष के नेता बनेंगे तो अच्छा होगा.फोड़ की राजनीति शुरू होगी, सांसदों को सस्पेंड किया जाएगा.”

सपा के साथ मिलकर करेंगे काम- संजय सिंह
अखिलेश से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए संजय सिंह ने कहा, ” समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  जी से उनके आवास पर मुलाक़ात कर यू पी में INDIA गठबंधन को मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए आगे भी साथ मिलकर काम करेंगे.” उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. समाजवादी पार्टी ने वहां 37 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस को छह सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी 33 सीटें ही जीत पाई है.

सपा के साथ मिलकर करेंगे काम- संजय सिंह
अखिलेश से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए संजय सिंह ने कहा, ” समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  जी से उनके आवास पर मुलाक़ात कर यू पी में INDIA गठबंधन को मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए आगे भी साथ मिलकर काम करेंगे.” उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. समाजवादी पार्टी ने वहां 37 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस को छह सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी 33 सीटें ही जीत पाई है.

पंजाब में आप को मिली केवल 3 सीटें 
आप इंडिया गठबंधन का हिस्सा है जिसने गुजरात, हरियाणा और दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन इन तीनों में कहीं भी अपना खाता नहीं खोल पाई, जबकि कांग्रेस के साथ उसने पंजाब में कोई गठबंधन नहीं किया था और सरकार में होने के बाद भी पंजाब की केवल तीन सीट ही जीत पाई. वहीं, कांग्रेस ने पंजाब और हरियाणा में भी अच्छा प्रदर्शन किया. हरियाणा में कांग्रेस ने पांच सीटें जीतीं जबकि पंजाब में सात सीटें जीती हैं. लोकसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन न करने का फैसला किया है.

 

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!