एक्ट्रेस फरीदा जलाल को संजय लील भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार में देखा गया
फरीदा जलाल ने बताया कि यश चोपड़ा और करण जौहर ने दिल तो पागल (यश चोपड़ा) और स्टूडेंट ऑफ द ईयर (करण जौहर) के बाद कोई फिल्म ऑफर नहीं की.
एक्ट्रेस फरीदा जलाल को संजय लील भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार में देखा गया. इस सीरीज में फरीदा जलाल के रोल और एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. फरीदा लंबे समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो करण जौहर और यश चोपड़ा से काफी हर्ट थीं , फरीदा जलाल ने बताया, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के बाद मुझे यश जी का कॉल आया दिल तो पागल है के लिए. पहले मुझे लगा था कि डीडीएलजे के बाद उनके पास मेरे लिए कोई रोल नहीं होगा, वर्ना मुझे बाकी फिल्मों में क्यों न लेते?”फिर यश जी का एक दिन कॉल आया और कहा- ‘मेरे पास आपके लिए रोल है. हालांकि, मेरे बेटे आदित्य को लगता है कि आप ये नहीं करोगी तो मैंने कहा कि मैं आपसे बात करता हूं.’ कभी भी मुझे और आदि को मना मत करना. ये सिलसिला चलता रहे. लेकिन दिल तो पागल है के बाद मैं इस सिलसिला के चलते रहने की उम्मीद की लेकिन क्या हुआ? मैं रिश्ते को बनाए रखने के लिए तैयार थी, मगर मेरी जगह आप किसी और को कास्ट करेंगे तो दुखेगा.जब करण जौहर ने फरीदा जलाल को स्टूडेंट ऑफ द ईयर ऑफर की, उस वक्त को याद करते हुए फरीदा ने कहा- ‘एक दिन मैं अपनी कार में थीं और मुझे करण का कॉल आया. करण ने कहा कि वो चाहते हैं कि मैं दादी का रोल करूं और मैंने कहा बिल्कुल मैं करूंगी करण. करण ने अपने ऑफिस में मुझे कॉल करने के लिए मना किया था. करण ने ऑफिस में कहा कि मैं खुद कॉल करूंगा. करण ने ऐसा क्यों कहा? क्योंकि वो जानते हैं कि मेरे साथ कई तरह से अन्याय किया गया.’इसी के साथ फरीदा ने कहा कि करण के प्रोडेक्शन हाउस ने कई फिल्में बनाईं लेकिन मुझे ऑफर नहीं किया.आखिर में फरीदा ने कहा- ‘मुझे इससे हर्ट हुआ कि लोग वफादारी बदलते हैं और इस हद तक कि मुझे कभी याद नहीं करते. ये दुखद है. मैं बहुत दुखी हूं. इसे मैं साफ और खुलकर कह सकती हूं. वो शुरुआती दौर में थे और हम वहां उनका हाथ पकड़ने के लिए साथ थे. एक प्वॉइंट ऑफ टाइम के बाद एक एक्टर को भी इसकी जरुरत होती है.’