अलीगढ़

संस्कार भारती बृज प्रांत के तत्वावधान में आयोजित चित्रकला एवम रंगोली कार्यशाला 16 जून को अलीगढ़ में

संपूर्ण बृज प्रांत से लगभग 150 कलासाधक जुटेंगे डा इंदिरा अग्रवाल

कला एवम साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की प्रांतीय चित्रकला प्रमुख डा इंदिरा अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 16 जून 2024 दिनांक रविवार को स्थानीय एस जे डी पब्लिक स्कूल में ब्रजप्रान्त स्तरीय चित्रकला तथा रंगोली की एक दिवसीय संगीतमयी कार्यशाला , प्रतियोगिता तथा प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है , संपूर्ण बृज प्रांत के संस्कार भारती से जुड़े लगभग 150 कलसाधक इसमें भाग लेंगे

इस संबंध में हुई पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए
संस्कार भारती बृज प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष सी ए संजय गोयल एवम संस्कार भारती अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि संस्कार भारती हमेशा से ही चित्रकला के क्षेत्र में कार्य करती आई है , संस्कार भारती चित्रकला के क्षेत्र में कलासाधकों के माध्यम से कला की सेवा कर रही है । कलासाधकों की प्रतिभा को स्थापित करने एवम उनमें कला भावना को और अधिक जाग्रत करने के लिए संस्कार भारती बृजप्रांत के सानिध्य में होने वाली चित्रकला कार्यशाला और प्रदर्शनी का सौभाग्य अलीगढ़ को प्राप्त हुआ है यह गौरव की बात है ।संस्कार भारती के महानगर अध्यक्ष एवं प्रांतीय मंत्री एड अनिल राज गुप्ता ने बताया कि सभी कलाकारों को इस कार्यशाला के लिये सफेद कार्टेज शीट दी जायेगी। रंग तथा ब्रश स्वयं लाने होगे। इनके अलावा प्रान्त के वरिष्ठ कलाकार सदस्य भी आमंत्रित किए गए हैं जो पेन्टिंग बनायेगे। उन्हे केनवास एवम रंग उपलब्ध कराये जायेगे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र तथा मेडल भी दिये जायेगे।कार्यशाला 16 जून 2024 दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होकर सांय 4 बजे तक होगी। कार्यशाला का विषय– ‘ सामाजिक समरसता’ / ‘योग’ है।संस्कार भारती अलीगढ़ महानगर की महामंत्री रुचि गोटेवाल के अनुसार इस चित्रकला के क्षेत्र में बारीक से बारीक एवम उपयोगी जानकारी कलासाधको को प्राप्त हो यह उद्देश्य हमारी इस कार्यशाला का रहेगा ।पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से संस्कार भारती बृज प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष सी ए संजय गोयल , प्रांतीय चित्रकला प्रमुख डा इंदिरा अग्रवाल , प्रांतीय मंत्री एड अनिल राज गुप्ता ,जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , महानगर महामंत्री रुचि गोटेवाल , कलासाधिका डा सुनीता गुप्ता जी आदि उपस्थित रहे ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!