समाजसेवी संस्था सनातन प्रतिभा फाउंडेशन ने प्रारम्भ किया सदस्यता अभियान
धनतेरस के पावन पर्व से वर्ष 2022 में हरिगढ़ से सनातन धर्म की विशेषताएं
धनतेरस के पावन पर्व से वर्ष 2022 में हरिगढ़ से सनातन धर्म की विशेषताएं और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रारम्भ हुई सनातन प्रतिभा फाउंडेशन ने संपूर्ण भारतवर्ष के सनातनियों को एकजुट करने के उद्देश्य से 15 जून 2024, शनिवार से सदस्यता अभियान प्रारंभ किया है। संगठन में हरिगढ़ के अब तक 100 सदस्य जुड़ चुके हैं
। सदस्यता अभियान 20 अक्टूबर 2024, रविवार तक चलेगा। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना सनातनी ने बताया कि हमारी संस्था भारत देश को पुनः विश्वगुरु बनाने के दृष्टिकोण से निरंतर हरिगढ़ में युवाओं को एकजुट कर विभिन्न कार्य क्षेत्रों में प्रशिक्षित करने हेतु स्वयंसेवक प्रशिक्षण देने का कार्य कर रही है। संस्था के पूर्ववत किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि अब तक संस्था सनातन धर्म की विशेषताएं और वैदिक संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु भारत दर्शन यात्रा, रक्तदान शिविर, साँस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, हनुमान चालीसा पाठ, गौ सेवा, वृक्षारोपण, नारी सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर भारत, लघु फिल्मों, निःशुल्क श्रीमद्भागवतगीता/हनुमान चालीसा वितरण एवं अन्य माध्यमों से युवाओं को सनातन धर्म और वैदिक संस्कृति से जोड़ने का कार्य कर चुकी है। संस्था से जुड़ने वाले नए सदस्यों को संस्था के द्वितीय वार्षिकोत्सव 21 अक्तूबर 2024, सोमवार को सनातनी योद्धा की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। संस्था से जुड़ने के लिए आप 9058844442 पर संपर्क कर सकते हैं ।