महापौर जी के नेतृत्व में शहर के प्रमुख चौराह सूत मिल चौराहे पर लगने वाले जाम के समाधान
नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाकर वहाँ पर खड़े होने वाले वाहन फल आदि की रेड़ी हटाकर व्यवस्था की जा सके
महापौर जी के नेतृत्व में शहर के प्रमुख चौराह सूत मिल चौराहे पर लगने वाले जाम के समाधान के लिए और चौराह के सौंदर्यीकरण के लिए किस प्रकार नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाकर वहाँ पर खड़े होने वाले वाहन फल आदि की रेड़ी हटाकर व्यवस्था की जा सके । उसके लिए पूर्व में माननीय महापौर और नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम के संबंधित कर्मचारी व माननीय पार्षदों के साथ बैठक हुई
जिसमें पार्षद दल के मुख्य सचेतक व निगम पार्षद पुष्पेन्द्र सिंह जादौन व सचेतक संजय पंडित व एडवोकेट अनिल सेंगर जी की उपस्थिति में चौराहों और रोड पर हो रही अतिक्रमण जिसमें बिजली के ट्रांसफ़ार्म व खम्बों और फल आदि की डेली,ढकेल द्वारा हो रहे अतिक्रमणों से जाम लग जाता है जिसकी वजह से ही वहाँ से होकर जाने वाले राहगीरों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उपरोक्त समस्या के समाधान के लिए आज माननीय महापौर जी के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल के मुख्य सचेतक पुष्पेंद्र सिंह जादौन व एडवोकेट अनिल सेंगर जी के साथ नगर आयुक्त महोदय और नगर निगम के परवर्तन दल की टीम व अन्य अधिकारियों के साथ सूत्र मिल चौराहे के चारों तरफ़ के क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को सही करने का निरीक्षण किया गया व निरीक्षण करते हुए अधिकारीयो व कर्मचारियों को व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश दिए गई है ।
निवेदक :-
पुष्पेन्द्र कुमार सिंह जादौन मुख्य सचेतक पार्षद दल भाजपा व निगम पार्षद वार्ड 49 अलीगढ़