अलीगढ़

अलीगढ के  मसूदाबाद बस स्टैंड पर रोडवेज की बसों में बारिश से निपटने के उपायों की पड़ताल की

बुद्धविहार डिपो की बस संख्या यूपी 87 टी- 1988, यूपी 77 एएन- 2393 में भी वाइपर नहीं लगा था। अतरौली डिपो की बस संख्या यूपी 81 बीटी -0548 में खिड़की टूटी थी व वाइपर नहीं था।

अलीगढ के  मसूदाबाद बस स्टैंड पर रोडवेज की बसों में बारिश से निपटने के उपायों की पड़ताल की। इस दौरान बुद्धविहार डिपो की बस संख्या यूपी 85 एटी 7137 की छत बेहद जर्जर मिली। इसमें अनगिनत छेद रोडवेज की व्यवस्थाओं को बताने के लिए पर्याप्त थे। बस में सीटें, खिड़की, दरवाजे भी जर्जर हालात में थे। वाइपर भी नहीं लगा हुआ था। बुद्धविहार डिपो की बस संख्या यूपी 87 टी- 1988, यूपी 77 एएन- 2393 में भी वाइपर नहीं लगा था। बसें भी जर्जर हालत में थीं। इसी तरह अतरौली डिपो की बस संख्या यूपी 81 बीटी -0548 में खिड़की टूटी थी व वाइपर नहीं था। रोडवेज सीएमडी ने दिए हैं निर्देश मानसून सत्र के दौरान रोडवेज बस संचालन को लेकर रोडवेज की सीएमडी श्रेया गुहा ने निर्देश दिए हैं कि डिपो और कार्यशाला की छत, नाली की पूरी तरह सफाई की जाए। बस की छतों, खिड़कियों व दरवाजों से बारिश का पानी आने की संभावना रहती है, इसलिए सभी बसों का निरीक्षण कर उन्हें दुरुस्त किया जाए। बसों में लगी वाइपर मशीन को चेक करा कर कार्य योग्य बनाएं। प्रत्येक बस सेल्फ स्टार्ट होनी चाहिए। भारी बारिश के समय बसों को सड़क से पानी वाली जगह पर न उतारा जाए।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!