संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्री परीक्षा के नतीजों का कैंडिडेट्स को बेसब्री से इंतजार है. ये इंतजार जल्द ही पूरा हो सकता है
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन जल्द ही सिविल सर्विसेस प्रीलिमिनेरी एग्जामिनेशन रिजल्ट 2024 घोषित कर सकता है.
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्री परीक्षा के नतीजों का कैंडिडेट्स को बेसब्री से इंतजार है. ये इंतजार जल्द ही पूरा हो सकता है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन जल्द ही सिविल सर्विसेस प्रीलिमिनेरी एग्जामिनेशन रिजल्ट 2024 घोषित कर सकता है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की यूपीएससी सीएसई प्री परीक्षा दी है, वे रिजल्ट रिलीज होने के बाद इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता ये है – upsc.gov.in या upsconline.nic.in.बता दें कि यूपीएससी सीएसई प्री परीक्षा का आयोजन 16 जून के दिन किया गया था. इस दिन परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी. कुल मार्क्स की बात करें तो परीक्षा 400 अंकों की थी और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइम मल्टीपल च्वॉइस सवाल पूछे गए थे. एक पेपर यानी पेपर 1 था जनरल स्टडीज का और दूसरा पेपर था पेपर 2 या जनरल स्टडीज पेपर 2.दोनों ही एग्जाम को हल करने के लिए दो-दो घंटे का समय दिया गया था और परीक्षा में निगेटिव मार्किंग है. दोनों ही एग्जाम 200-200 अंकों के और कुल 400 अंकों के थे. पहले पेपर में 200 मार्क्स के 100 क्वेश्चन और दूसरे पेपर में 200 मार्क्स के 80 सवाल आए थे. दूसरा पेपर यानी जीएस पेपर II क्वालीफाइंग होता है और इसे पास करने के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होते हैं.
रिलीज होने के बाद ऐसे चेक करें रिजल्ट
- यूपीएससी सीएसई प्री परीक्षा के नतीजे रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको एक लिंक दिखेगा, जिस पर लिखा होगा – UPSC Civil Services Preliminary Result 2024. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, जिस पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.
- डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और आगे के लिए एक प्रिंट निकाल लें.
- ये आगे आपके काम आएगा. जो कैंडिडेट्स प्री परीक्षा पास कर लेंगे, उन्हें अगले चरण के एग्जाम यानी मेन्स परीक्षा देनी होगी.
- मेन्स के बाद इंटरव्यू आयोजित होगा. तीनों चरण पास करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन ही अंतिम होगा.
- ये भी जान लें कि प्री परीक्षा केवल क्वालीफाइंग होती है, इसका मेरिट में कोई रोल नहीं होता लेकिन इसे पास किए बिना आप आगे नहीं बढ़ सकते.
- इसके बाद मेन्स और इंटरव्यू आयोजित होता है. इन दोनों परीक्षाओं के आधार पर फाइनल मेरिट तैयार की जाती है.