हाथरस में आबकारी टीम द्वारा थाना हाथरस जंक्शन अंतर्गत अवैध शराब के संदिग्ध अड्डों पर की गई दबिश/छापेमारी

हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट
जनपद हाथरस,अलीगढ़ प्रभार अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण/अपमिश्रण/ओवर रेटिंग के विरुद्ध अभियान के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशन एवं जिलाधिकारी हाथरस के पर्यवेक्षण तथा जिला आबकारी अधिकारी हाथरस के नेतृत्व में जनपद हाथरस में आबकारी टीम द्वारा थाना हाथरस जंक्शन अंतर्गत अवैध शराब के संदिग्ध अड्डों पर दबिश/छापेमारी की गई। साथ ही उक्त क्षेत्र में स्थित विभिन्न मदिरा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया तथा अनुज्ञापियों /विक्रेताओं को निर्धारित मूल्य पर ही मदिरा बिक्री करने के लिए निर्देशित किया गया.
साथ ही थाना हाथरस जंक्शन अंतर्गत ग्राम पुराखुर्द में ग्राम प्रधान तथा स्थानीय पुलिस स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से ग्राम चौपाल के माध्यम से जहरीली शराब तथा अवैध शराब से होने वाले दुष्प्रभाव तथा जनहानि के संबंध में ग्रामवासियों को जागरूक किया गया तथा अपील की गई की कहीं भी अवैध मदिरा निर्माण अथवा किसी भी दुकान पर ओवर रेटिंग मिलने पर लोगों को आबकारी विभाग को तुरंत सूचित करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यवाही के दौरान क्षितिज कुमार आबकारी निरीक्षक हाथरस सदर मय आबकारी स्टाफ उपस्थित रहे।