अलीगढ़

समाज में बढ़ता ऑनलाइन साइबर/सोशल मीडिया अपराध

फेसबुक इंस्ट्राग्राम पर दिखाये गये मनोरंजन गेम से भी बचना चाहिये।

आज के समय में देखा जाए तो साइबर अपराध की चपेट में स्मार्ट मोबाइल चलाने वाले आसानी से आ जाते हैं। जो भी व्यक्ति स्मार्ट मोबाइल चलाते हैं उनके मोबाइल में विभिन्न प्रकार से ऑनलाइन फ्रॉड आजकल देखे जा रहे हैं। साइबर अपराध में आपराधिक गतिविधियों का एक व्यापक दायरा शामिल है जिसमें विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म और तकनीकें शामिल हैं जिसमें कि धोखाधड़ी वाले ईमेल और सोशल मीडिया गतिविधियों से लेकर बैंकिंग हैंगिग और वाट्सअप हैंगिंग भी शामिल है फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके पीड़ितों को धोखा देने और ठगने के लिए घोटाले किए जाते हैं। उदाहरणों में काल्पनिक ऑनलाइन स्टोर, कैट फ़िशिंग , सोशल इंजीनियरिंग हमले या प्रति रूपण घोटाले शामिल हैं। सोशल मीडिया धोखाधड़ी अक्सर उपयोगकर्ता के भरोसे, भोलेपन और व्यक्तिगत जानकारी को ऑनलाइन साझा करने की प्रवृत्ति का फायदा उठाती है। साइबर क्राइम में भी ऑनलाइन फ्रॉड की काफी शिकायत मिलने को दिख रही है। आजकल चलन में देखा जा रहा है कि केबीसी का नाम लेकर व्हाट्सएप पर मैसेज के माध्यम से ऑनलाइन रिकॉर्डिंग आती है। उसमें बताया जाता है कि आपका नंबर केबीसी में आ गया है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना डिटेल सेंड करें। व्यक्ति लालच में आकर जैसे ही उस पर अपना डाटा सेंड करता है तो वह उसके मोबाइल का डाटा साइबर फ्रॉड करने वाले के पास आसानी से पहुंच जाता है जिससे कि साइबर फ्रॉड करने वाले उसके मोबाइल को हैक करके उसका बैंक की जमा पूंजी उड़ा देते हैं। ऐसे ही कुछ लोग ऑनलाइन गंदी वीडियो के माध्यम से स्मार्ट मोबाइल चलाने वाले के दिमाग को हैक कर लेते हैं मोबाइल पर पहले सामने से गंदी वीडियो चलाई जाती है जिससे कि देखने वाला भी उसकी बातों में आकर वैसे ही करने लग जाता है जैसे सामने वाला कहता है फिर उसके बाद ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला उसको डरा धमका कर उससे पैसे की डिमांड करता है। कहता है कि यूट्यूब पर आपकी गंदी चैट और गंदी वीडियो डली हुयी है अगर इस वीडियो को हटवाना चाहते हैं तो इतने रुपये आपको डालने होंगे वह वीडियो हट जायेगी। इस तरह से भी आजकल बडे रुप में शिकायतें सुनने को मिल रहीं हैं। अगर आज के समय में इन सभी सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर क्राइम सोशल मीडिया हैंगिंग को नहीं रोका गया तो प्रत्येक व्यक्ति इस की चपेट में आजायेगा। इस सोशल मीडिया सोशल नेटवर्किंग ईमेल से होने वाले साइबर फ्रॉड एंव अपराध को रोकने हमें सभी सोशल मीडिया साइटों पर सर्वप्रथम द्विचरणीय प्रमाणीकरण कोड लगाने की आवश्यकता के साथ सभी एपों पर सिक्योरिटी लॉक लगाकर रखने की आवश्यकता है जिससे कोई भी मैसेज के माध्यम से कैसा भी लिंक आये तो उसपर आसानी से क्लिक न हो और क्लिक होने पर द्विचरणीय प्रमाणीकरण के साथ बचा जा सकता है। फेसबुक इंस्ट्राग्राम पर दिखाये गये मनोरंजन गेम से भी बचना चाहिये।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!