किसान संगठनों ने देशव्यापी मांगपत्र सांसदों को सौंपा
एमएसपी की कानूनी गारंटी और संपूर्ण कर्जा समेत 20 मांगें सदन में उठाने की अपील
एमएसपी की कानूनी गारंटी और संपूर्ण कर्जा समेत 20 मांगें सदन में उठाने की अपील
17 जुलाई, अलीगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय अपील पर देश भर में 16,17,18 जुलाई को नवनिर्वाचित सांसदों को मांगपत्र सौंपने का कार्यक्रम जारी है। इसी कार्यक्रम के तहत संयुक्त किसान मोर्चा के घटक संगठनों ने अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम और हाथरस सांसद अनूप बाल्मीकि को मांगपत्र सौंपा।
करीब साढ़े 12 बजे विद्या नगर स्थित सांसद आवास पर संयुक्त किसान मोर्चा के घटक संगठनों के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। मांगपत्र सौंपते हुए सांसद सतीश गौतम से संयुक्त किसान मोर्चा की राज्य कमेटी सदस्य शशिकांत ने अपील की कि वे प्रधानमंत्री और सरकार के अन्य संबंधित मंत्रियों के समक्ष किसानों की मांगों पर ध्यान देने और पूरा करने का अपनी ओर से प्रयास करें। इस पर सांसद ने किसानों को आश्वस्त किया कि वे सरकार के सभी पटल पर किसानों की सभी मांग रखेंगे और मांगों को पूरा कराने सहयोग करेंगें।
इससे पूर्व किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने खैर बाइपास स्थित हाथरस सांसद अनूप बाल्मीकि के निजी सचिव को भी मांगपत्र सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से दोनों सांसदों से अपील की वे आगामी बजट सत्र के दौरान देश के किसानों की मांगों को सरकार और संसद के सदनों तक पहुंचाएं।
मांगपत्र में शामिल प्रमुख मांगें –
.सी टू प्लस फिफ्टी के फार्मूले पर आधारित एमएसपी की कानूनी गारंटी;
.किसानों को संपूर्ण कर्जा माफी;
.बिजली क्षेत्र का निजीकरण न हो, प्रीपेड स्मार्ट मीटर न लगाएं जाएं;
.सभी सरकारी योजनाओं का लाभ बंटाईदारों को भी मिले;
.किसानों और खेत मजदूरों को वृद्धावस्था पेंशन;
.भूमि अधिग्रहण बिल,2013 को सख्ती से लागू करें।
. नये तीन कानून भारतीय दंड संहिता और सीआरपीसी को निरस्त करो;
.चारों श्रम संहिता वापस करो;
.कृषि के लिए अलग केन्द्रीय बजट हो;
.736 किसान शहीदों की याद में सिंगुर बार्डर पर स्मारक का निर्माण;
.लखीमपुर खीरी के शहीदों सहित सभी शहीद किसान परिवारों को उचित मुआवजा;
. आंदोलन से जुड़े सभी पुलिस केस वापस लिए जाएं।
मांगपत्र देने वालों में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता शशिकांत के अलावा क्रांतिकारी किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष नगेन्द्र चौधरी, मंडल प्रभारी सुरेश चन्द्र गांधी, किसान सभा के राज्य कमेटी सदस्य इदरीश मोहम्मद, जिलाध्यक्ष सूरज पाल उपाध्याय, बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन के अध्यक्ष अशोक प्रकाश, अजय जख्मी, मीडिया प्रभारी पप्पू सिंह, ध्यान पाल सिंह, मुकेश कुमार, नेत्रपाल आदि प्रमुख किसान नेता शामिल रहे।
जारीकर्ता
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से शशिकांत, इदरीश मोहम्मद