अलीगढ़

रावणटीला और सुरेंद्रनगर आस पास के क्षेत्र को जल भराव से मिली राहत

महापौर और नगर आयुक्त के प्रयासों से जल भराव से निजात की दिशा में नगर निगम की एक और उपलब्धि हुआ शुभारंभ

महापौर का वादा शहर को जल भराव और जल निकासी को प्रभावी बनाने के लिए नगर निगम पूर्ण रूप से प्रयासरत- जल्द शहर की जल निकासी और पंपिंग स्टेशनों से बनेगी प्रभावी:-

महापौर प्रशान्त सिंघल4 करोड़ की लागत से बने रावण टीला पंपिंग स्टेशन का हुआ शुभारंभ-महापौर, विधायक, एमएलसी व पार्षदों की मौजूदगी में हुआ उदघाटनपंपिंग स्टेशन से विष्णुपुरी सुरेंद्र नगर रावण टीला आदि क्षेत्रों को मिलेगी निजात जल भराव सेलगभग 4 करोड़ की लागत से बने रावण टीला पंपिंग स्टेशन रविवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ महापौर प्रशांत सिंघल कोल विधायक अनिल पाराशर एमएलसी मानवेंद्र सिंह नगर आयुक्त अमित आसेरी पार्षद संजय पंडित अनिल सेंगर पुष्पेंद्र सिंह दीपू शर्मा स्नेहा बघेल हरिओम शर्मा सुभाष शर्मा छोटेलाल की मौजूदगी में हुआ। इस अवसर पर महापौर विधायक एमएलसी ने संयुक्त रूप से सीवर पंपिंग स्टेशन का बटन दबाकर इसका शुभारंभ किया।विधायक कोल अनिल पराशर और एमएलसी मानवेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से महापौर क्षेत्रीय पार्षद और नगर आयुक्त को इस पंपिंग स्टेशन का निर्माण कार्य कराने पर बधाई दी।नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि नवनिर्माण रावण टीला पम्पिंग स्टेशन पर 3 मोटर 50-50 एचपी की स्थापित की गई है बरसात के समय नगला तिकोना विष्णुपुरी एक्सटेंशन जो की 2 फीट नीचे क्षेत्र है बरसात के समय यहां पर पानी भर जाता है इस पानी को इस पंपिंग स्टेशन के लाकर जीटी रोड से जाफरी ड्रेन में पंप आउट किया जाएगा।महाप्रबंधक जल कुलदीप सिंह मुख्य अभियंता सुरेश चंद प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी एई जल लक्ष्मण सिंह देश दीपक एहसान आदि मौजूद थे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!