उत्तरप्रदेश

लखनऊ के जॉइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर का इस पद से हस्तांतरण होने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं.

लखनऊ के जेसीपी एलओ के पद पर अमित वर्मा को तैनाती दे दी गई

लखनऊ के जॉइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर का इस पद से हस्तांतरण होने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं लखनऊ के जेसीपी एलओ के पद पर अमित वर्मा को तैनाती दे दी गई है.लखनऊ के सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री अमरेश पाल सिंह ने सीएम योगी को पत्र लिखकर उनके कार्यकाल में ही दर्ज हुए मुकदमों के जांच की मांग की है.लखनऊ के सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री अमरेश पाल सिंह ने सीएम योगी को संबोधित पत्र में लिखा है- ‘सेन्ट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के कार्यालय में बहुत से अधिवक्ताओं ने शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त कराये है. जिसके क्रम में आपको अवगत कराना है कि गत दिनों सोशल मीडिया पर 112 अधिवक्ताओं की सूची वायरल हो रही थी. जिसमें अधिवक्ताओं के नाम, पते मुकदमें व उनकी पंजीकरण संख्या अंकित थी. सूची के सम्बन्ध में समाचार पत्रों में भी प्रकाशन हुआ था कि उपरोक्त अधिवक्ताओं का पंजीकरण निरस्त करने का आग्रह पुलिस द्वारा किया गया है.’

रिपोर्ट के बारे में जांच किया जाना आवश्यक
उपेन्द्र कुमार अग्रवाल संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था द्वारा उक्त सूची का खंडन किया गया था. सूची के वायरल होने से अधिवक्ताओं को काफी मानसिक आघात पहुंचा.ऐसी दशा में उक्त सूची के बारे में जांच कराकर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए श्री उपेन्द्र कुमार अग्रवाल जी के लखनऊ में कानून व्यवस्था के पद पर कार्यरत होने के दौरान उनके क्रियाकलापों, कृत्यों, कार्यों एवं इनके आदेशो से दर्ज हुई प्रथम सूचना रिपोर्ट के बारे में जांच किया जाना आवश्यक है.

उपेंद्र अग्रवाल को मिला नया पद
उपेंद्र अग्रवाल लखनऊ में जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर तैनात थे.लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाने के बाद उपेंद्र अग्रवाल अपनी कमर में दर्द का कारण बताते हुए मेडिकल लीव पर चले गए हैं.उपेंद्र अग्रवाल की जगह पहले डीआईजी किरीट राठौर को तैनाती मिली थी. तब अधिकारी को इस बात की उम्मीद थी कि उपेंद्र अग्रवाल छुट्टी से लौटने के बाद वापस उसी पद पर ज्वाइन करेंगे. पर एक दिन पहले शासन से जारी आदेश में उपेंद्र अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन, लखनऊ में नवीन तैनाती मिल गई है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!