उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू होने जा रहा है, जो पांच दिनों तक चलेगा

विकास कहते-कहते, UP को विनाश पर ला दिया

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू होने जा रहा है, जो पांच दिनों तक चलेगा.  यूपी की अठारहवीं विधानसभा के दूसरे सत्र शुरू होने से पहले ही विपक्ष हमलावर दिख रहा है. विपक्ष के नेता लगातार बीजेपी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इसी बीच सपा नेता माता प्रसाद को यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव ने नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी है.\यूपी विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होते ही सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि प्रयास करुंगा कि सरकार की तरफ से सदन में उपेक्षित लोगों की आवाज उठाऊं. सत्र केवल पांच दिन का है, हमने आग्रह किया है कि सत्र को बड़ा किया जाए. हम कोशिश करेंगे कि बैठक आगे भी हो.

नेता प्रतिपक्ष बनते ही माता प्रसाद ने साधा बीजेपी पर निशाना  माता प्रसाद पांडेय ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार ने विकास कहते-कहते उत्तर प्रदेश को विनाश पर ला दिया है. बिजली, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार जैसे अनेक मुद्दे हैं. मानसून सत्र में विपक्ष की तरफ से इन मुद्दों को उठाया जा सकता है. 

अजय राय की नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद की तारीफ माता प्रसाद पांडेय के बयान के बाद कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि माता प्रसाद सदन के पुराने सदस्य हैं, उनके नेतृत्व में विपक्ष लड़कर अपनी बात सदन में रखेगा. क्योंकि यह गूंगी बहरी सरकार है. आराम से हमारी बात नहीं सुनी जाएगी.

कांग्रेस नेता ने किया बीजेपी सरकार पर हमला कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राज ने माता प्रसाद पांडेय के बयान का समर्थन करते हुए योगी सरकार पर जोरदार प्रहार किया है. मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस के दिग्गज नेता अपनी तेवर दिखा रहे हैं. अजय राय के बयान से स्पष्ट है कि विपक्ष मानसून सत्र के दौरान बीजेपी सरकार को कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर घेरने की पूरी कर सकती है. 

सपा ने माता प्रसाद पांडेय को बनाया नेता प्रतिपक्ष मानसून सत्र से ठीक पहले सपा ने माता प्रसाद पांडेय को बड़ी जिम्मेदारी दी है. सपा की तरफ से माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया है, जबकि इस पद के लिए शिवपाल सिंह यादव का नाम सबसे आगे था. सांसद बनने से पहले ये पद सपा चीफ अखिलेश यादव के पास था, लेकिन अब उन्होंने इस पद के लिए माता प्रसाद पांडेय के नाम का ऐलान कर दिया है. माता प्रसाद पांडेय सिद्धार्थनगर की इटवा विधानसभा विधायक हैं. 

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!