अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 1 अगस्त से पढ़ाई शुरू होगी। गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने के बाद विद्यार्थियों का लौटना शुरू हो गया
बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, असम, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों से एएमयू विद्यार्थी लौटने लगे हैं।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 1 अगस्त से पढ़ाई शुरू होगी। गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने के बाद विद्यार्थियों का लौटना शुरू हो गया है। 30 जुलाई से हॉल के कमरे आवंटित होने शुरू हो जाएंगे। हॉस्टल आवंटन के लिए वह डीएसडब्ल्यू कार्यालय में आवेदन कर रहे हैं। आवेदनों की वरीयता सूची बननी शुरू हो गई है। 1 अगस्त से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। उधर, पीएचडी छात्रों से हॉल के कमरे खाली कराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जबरन कमरे खाली कराने से छात्रों में आक्रोश है। छात्रों ने कहा कि केवल आश्वासन ही मिल रहा है, इस पर कोई सार्थक निर्णय नहीं लिया जा रहा है। इस बाबत डीएसडब्ल्यू प्रो. रफीउद्दीन ने बताया कि छात्रों के प्रकरण को उच्चाधिकारियों के समक्ष रखेंगे।एएमयू इंतजामिया ने एएमयू और इससे संबंधित संस्थान मलप्पुरम, मुर्शिदाबाद और किशनगंज केंद्रों में 16 जून से 30 जुलाई तक गर्मियों की छुट्टियां की थीं। छुट्टियां 30 जुलाई को खत्म हो जाएंगी। इसलिए बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, असम, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों से एएमयू विद्यार्थी लौटने लगे हैं।