हरदोई के नामी वकील कनिष्क मेहरोत्रा की उनके ही घर में घुसकर हत्या कर दी गई
वकीलों का आक्रोश भी सामने आया है. उन्होंने मृतक वकील के घर के पास जाम लगा दिया
हरदोई के नामी वकील कनिष्क मेहरोत्रा की उनके ही घर में घुसकर हत्या कर दी गई है. दो शूटर्स ने उन्हें उनके ही घर में घुसकर गोली मार दी है. दोनों ही शूटर्स कोर्ट मैरिज करने का बहाना बनाकर घर में आए थे. इस घटना के बाद एक समाजवादी पार्टी के नेता को हिरासत में लिया गया है. बताया जाता है कि शूटर्स वकील के घर बाइक से आए थे.गोली लगने के बाद वकील को हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. जहां उनकी हालत गंभीर बताकर डॉक्टर्स ने उन्होंने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया था. हालांकि वकील की मौत हो गई है. इस घटना के बाद वकीलों का आक्रोश भी सामने आया है. उन्होंने मृतक वकील के घर के पास जाम लगा दिया.इस घटना पर जानकारी देते हुए हरदोई एसपी ने कहा, ‘रात पौने आठ बजे की घटना है. बाइक सवार वहां आए और कहा कि हमें कोर्ट मैरिज करवानी है. उनके बच्चों ने समझा कि ये वकील साहब की क्लाइंट हैं. जिसके बाद उन्हें अंदर बुलाया गया. कुछ देर के बाद गोलियों की आवाज सुनाई दी और वो लोग भागने लगे. इस घटना के बाद वकील साहब को हॉस्पीटल में भर्ती किया गया.’एसपी ने बताया कि वो कौन दो लोग थे जिन्होंने गोली मारी है उसकी तलाश जारी है और जांच की जा रही है. इस संबंध में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. हमें अभी जांच पूरी करने में थोड़ा समय लगेगा. हमने इसके लिए स्पेशल टीम लगा दी है. वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद उस इलाके में तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं.बता दें कि वकील कनिष्क मेहरोत्रा की उम्र करीब 64 साल थी और उनके परिवार में एक पुत्री और एक पुत्र है. दोनों ही बच्चे अलग-अलग शहरों में रहते हैं.