अलीगढ़

डिजिटल पेमेंट में अलीगढ़वासियों ने रचा इतिहास-रिकॉर्ड ₹13.86 करोड़ का हाऊस टैक्स का डिजिटल किया भुगतान

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के मिशन को सार्थक रूप देता अलीगढ़ नगर निगम

डिजिटल इंडिया मुहिम में अलीगढ़ नगर निगम के हमराह बने शहरवासी- पिछले साल डिजिटल पेमेंट का इस साल टूटा रिकॉर्डडिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए महापौर ने 31 अगस्त 2024 तक आन लाइन भुगतान पर बढ़ाई छूटमहापौर व नगर आयुक्त की मुहिम लाई रंग-करदाता घर बैठे जमा कर रहे हाउस टैक्स- ऑनलाइन भुगतान पर 15% की छूट मिलेगी अगस्त तकमाननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन के अंतर्गत अलीगढ़ नगर निगम ने इस बार 13.86 करोड़ संपत्ति कर आन लाइन/डिजिटल पेमेंट जमा करने में रिकॉर्ड बनाते हुए इतिहास रच दिया है। अलीगढ़ नगर निगम ने पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1 करोड़ 7 लाख जुलाई में वसूल किए गए ऑनलाइन संपत्ति कर को भी पीछे छोड़ दिया है।इस संबंध में नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए अलीगढ़ नगर निगम के प्रयास दिन प्रतिदिन सार्थक सिद्ध हो रहे है इसके लिए अलीगढ़ के जनप्रतिनिधियों, मीडिया बंधु व शहरवासियों का सहयोग सराहनीय है। उन्होंने बताया नगर निगम अलीगढ़ द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के माह जुलाई, 2023 तक सम्पत्ति कर में ₹1.79 करोड़ वसूली की गयी थी, जिसमें ऑनलाइन ₹1.07 करोड व ऑफलाइन ₹72.00 लाख वसूली थी। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में सम्पत्ति कर की माह जुलाई, 2024 तक ₹19.80 करोड़ की वसूली हो चुकी है, जिसमें ऑनलाइन ₹13.86 करोड़ व ऑफलाइन ₹5.94 करोड़ वसूली हुई है।मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 जुलाई, 2023 माह तक 1168 आवासीय भवनों, 323 अनावासीय भवनों का भुगतान प्राप्त हुआ था जबकि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह जुलाई, 2024 तक 25212 आवासीय भवनों, 5902 अनावासीय भवनों का भुगतान प्राप्त हुआ है, इस प्रकार कुल 31114 भवनों का भुगतान माह अप्रैल, 2024 से माह जुलाई, 2024 तक प्राप्त हो चुका है।अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने कहा अलीगढ़ नगर निगम संपत्ति कर डिजिटल पेमेंट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा जमा करने के लिए निरंतर प्रयासरत है इस रिकॉर्ड उपलब्धि के लिए निश्चित रूप से नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के नेतृत्व में सभी टैक्स विभाग की टीम माननीय पार्षदों का सहयोग और नागरिकों की जागरूकता बधाई की पात्र है महापौर प्रशान्त सिंघल ने कहा शहर वासियों के डिजिटल पेमेंट के प्रति उत्साह को देखते हुए नगर निगम संपत्ति कर जमा करने के लिए दी जा रही 15% छूट की अवधि को बढ़ाने के लिए स्थानीय पार्षदों और पब्लिक के अनुरोध पर जनहित में सम्पत्ति कर की छूट ऑनलाइन 15 प्रतिशत व ऑफलाइन 12 प्रतिशत माह अगस्त, 2024 तक अन्तिम रूप से बढ़ा दी गयी है। सम्मानित करदाताओं से अपील है कि माह अगस्त, 2024 तक अपने सम्पत्ति कर का भुगतान कर उपरोक्त छूट का लाभ प्राप्त करें।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!