सिस्टम फंक्शन को हैक करके डिसेबल कर सकता है और SMS के माध्यम से दूसरे डिवाइस में भी फैल सकता
मैलवेयर को लेकर किया गया अलर्ट
हैकर्स आए दिन आपको ठगने की फिराक में बैठे रहते हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक नया एंड्रॉयड मैलवेयर आ गया है जो कि आपके बैंक अकाउंट से आसानी से पैसे चुरा सकता है. आपके पूरे सिस्टम फंक्शन को हैक करके डिसेबल कर सकता है और SMS के माध्यम से दूसरे डिवाइस में भी फैल सकता है. इस बेहद खतरनाक एंड्रॉयड मैलवेयर की जानकारी साइबरसिक्योरिटी फर्म ने दी है, जिसका नाम BingoMod है. जानकारी के मुताबिक, इस मैलवेयर को पहली बार मई 2024 में देखा गया था. यह मैलवेयर एक बार फिर एक्टिव हो गया है. आइए हम आपको बताते हैं कि इस मैलवेयर से कैसे बच सकते हैं.
इस मैलवेयर को लेकर किया गया अलर्ट
साइबर सिक्योरिटी फर्म क्लीफी ने इस नए मैलवेयर BingMod के बारे में अलर्ट किया है औऱ बताया है कि ये मैलवेयर डिवाइस को संक्रमित कर रहा है. इस वायरस का नाम बिंगोमोड है जो कि मैलवेयर डाउनलोड कराने के लिए लोगों को नकली टेक्स्ट मैसेज भेजता है. हालांकि आप जैसे ही इस मैसेज को देखेंगे आपको लगेगा कि ये किसी ऑफिशियल ने ही आपको मैसेज किया है. यह खुद को एक सही एंटीवायरस के रूप में दिखाया है और लोग इसको लेकर धोखा खा जाते हैं.
इन नामों से देखा गया मैलवेयर
बिंगोमोड मैलवेयर क्रोम अपडेट, वेबइन्फो, सिक्योरेजा वेब, इन्फोवेब और अन्य कई नामों से देखा गया है. इसे AVG एंटीवायरस के नाम से भी जाना जाता है. जब आप अपने फोन में देखेंगे तो आपको ऑफिशियल दिखने के चलते इसपर शक नहीं होगा और आप इसके जाल में फंस जाएंगे. इस मैलवेयर के जरिए हैकर्स एक लिंक भेजते हैं जो कि आपके पास टेक्स्ट मैसेज के जरिए आता है. आप इसे डाउनलोड करने के लिए एक लिंक पर क्लिक कर देते हैं, ऐप यूजर्स को सिक्योरिटी प्रोटेक्शन इनेबल करने के लिए एक्सेसिबिलिटी सर्विसेज को एक्टिवेट करने का निर्देश होता है. एक बार जब यूजर्स गलती से इसे अनुमति देते हैं तो मैलवेयर आपके डिवाइस में एंट्री कर जाता है.