विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत लॉयन डॉक्टर अंजुला भार्गव के नर्सिंग होम पर एक टॉक रखी गई
सर्वप्रथम लायंस क्लब जागृति, अलीगढ़ की अध्यक्ष डॉक्टर शशी शर्मा के द्वारा डॉक्टर अंजुला भार्गव को पटका पहनकर उनका स्वागत किया
विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत लॉयन डॉक्टर अंजुला भार्गव के नर्सिंग होम पर एक टॉक रखी गई। जिसमें सर्वप्रथम लायंस क्लब जागृति, अलीगढ़ की अध्यक्ष डॉक्टर शशी शर्मा के द्वारा डॉक्टर अंजुला भार्गव को पटका पहनकर उनका स्वागत किया गया
डॉक्टर अंजुला भार्गव के द्वारा बताया गया की मां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम उपहार है जिससे शिशु के अंदर इम्युनिटी बढ़ती है और स्वास्थ्य बेहतर रहता है। उनके द्वारा मां का दूध ही शिशु को मिले , इस विषय के ऊपर अनेक फायदे भी बताए गए।डॉ अंजुला जी ने जानकारी दी कि कई बार माँ का दूध ना मिलने से काफ़ी नवजात शिशु की जन्म से मृत्यु हो जाती है ,माँ के दूध से इम्युनिटी मिलती है ।उन्होंने सुझाव दिया हमारे अलीगढ़ मैं भी ,स्तन पान सेंटर , होना चाहिए जो अभी केवल उत्तर प्रदेश के लखनऊ मैं स्तिथ है । डॉ अंजुला जी अपने क्लिनिक मैं पैदा हुई नवजात कन्या को उपहार स्वरूप उपहार भी प्रदान करती हैं ।डॉ अंजुला जी ने क़रीब ७० महिलाओं का चेक अप किया ।
कार्यक्रम का संचालन लायंस क्लब अलीगढ़ जागृति की सचिव नीलम शर्मा के द्वारा किया गया और साथ ही सभी आए हुए अतिथियों का आभार भी प्रकट किया गया । स्वास्थ्य संबंधित इस प्रोजेक्ट में लायंस क्लब अलीगढ़, जागृति की सीनियर लायन डॉक्टर आशा राठी, रश्मि सिंह,रानी उपाध्याय, निरुपमा पाठक, डॉक्टर दिव्या वी राजन, अल्पना गौतम,आदि लायंस उपस्थित थे।