डीएम ने सारसौल स्थित विद्युत विभाग के स्टोर का किया निरीक्षण
निजी नलकूप कनेक्शन के तहत किसानों को विद्युत सामग्री सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा सोमवार को निजी नलकूप कनेक्शन हेतु किसानों द्वारा किए गये आवेदनों के सापेक्ष सामग्री वितरण प्रक्रिया की समीक्षा हेतु सारसौल स्थित विद्युत विभाग के स्टोर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत भण्डार केन्द्र, कन्ट्रोल रूम एवं वर्कशॉप का निरीक्षण कियाएसई विद्युत पी0के0 मोगा ने बताया कि किसानों द्वारा निजी नलकूप योजनान्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में 01 अप्रैल से अब तक 25 केवीए क्षमता के विद्युत ट्रांसफार्मर कनेक्शन के लिए 1063 ऑनलाइन आवेदन किये गये हैं, जिनमें से पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर वरीयता सूची के अनुसार 572 आवेदनों का निस्तारण किया गया है जबकि 491 आवेदन अभी लम्बित चल रहे हैं उन्होंने बताया कि अगस्त मासांत तक शासन द्वारा 150 और विद्युत ट्रांसफार्मर प्राप्त हो जाएंगे जिससे 150 किसानों को नये विद्युत कनेक्शन उपलब्ध हो सकेंगे। जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन नये आवेदन की स्थिति के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि पूर्व में यह संख्या 20-25 थी जो अब घटकर 10-12 कनेक्शन की हो गई है।
जिलाधिकारी द्वारा पारदर्शी विद्युत सामग्री वितरण प्रणाली के लिए सूचना पट पर चस्पा किसानों की वरीयता सूची का भी अवलोकन किया। एसई विद्युत ने बताया कि जैसे ही विभाग में सामग्री उपलब्ध होती है सूची के अनुसार आवेदक से दूरभाष पर वार्ता कर उनको सामग्री उपलब्धता के बारे में अवगत करा दिया जाता हैविद्युत भण्डार केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ट्रांसफार्मर के परीक्षण व्यवस्था एवं स्टोर में रखी विद्युत सामग्री का भी अवलोकन किया इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने 132 केवीए विद्युत पारेषण केन्द्र के कन्ट्रोल रूम पहुॅच विभिन्न स्थानों पर की जा रही विद्युत आपूर्ति एवं रोस्टर के बारे में जानकारी प्राप्त की। वर्कशॉप निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता वर्कशॉप संजय शर्मा ने बताया कि जिले में सारसौल के अतिरिक्त जलालपुर में भी एक ट्रांसफार्मर को ठीक करने का वर्कशॉप है। सारसौल वर्कशॉप डिवीजन से 04 शहरी एवं 03 ग्रामीण डिवीजन के खराब ट्रांसफार्मर का प्रतिस्थापन किया जाता है। वर्तमान में 63 केवीए के 100 एवं 25 केवीए के 171 ट्रांसफार्मर उपलब्ध हैं। सारसौल वर्कशॉप में 63 केवीए के लगभग 15-20 एवं 25 केवीएक के 20-25 ट्रांसफार्मर प्रतिदिन मरम्मत के लिए आते हैं, जिन्हें 24 घण्टे के अंदर प्रतिस्थापित कर दिया जाता है। वर्तमान में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में ट्रांसफार्मर प्रतिस्थापन का कोई प्रकरण लम्बित नहीं है।उन्होंने जिले की मांग के अनुरूप एमडी दक्षिणांचल विद्युत वितरण खण्ड, आगरा को पृथक से पत्र प्रेषित कराए जाने के भी निर्देश दिये ताकि शत-प्रतिशत किसानों को विद्युत सामग्री जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जा सके। निरीक्षण के दौरान एक्सईएन स्टोर अमित कुमार यादव, एई स्टोर सुशील कुमार, जेई कन्ट्रोल रूम नरेश कुमार समेत अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।