अलीगढ़

डीएम ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर औद्योगिक इकाईयों, आईएमए एवं आरडब्लूए के साथ की बैठक

12 अगस्त से पूर्व झण्डे उपलब्ध कराकर जन भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए अभियान को सफल बनाने के दिए निर्देश

अलीगढ़  हर घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। हर घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिए बुधवार को जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 ने औद्योगिक इकाइयों, इण्डियन मेडिकल एसोशिएशन एवं रेजीडेंस वेलफेयर एसोशिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान को सफल बनाए जाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी विशाख जी0 ने बताया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले के हर घर पर तिरंगा फहराएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विगत वर्षों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत घरों,  सरकारी व गैर सरकारी इमारतों, औद्योगिक प्तिष्ठानों एवं कार्यालयों पर तिरंगा फहराते हुए जिले ने अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया था। इस वर्ष भी 13 से 15 अगस्त तक उसी उत्साह व राष्ट्र प्रेम की भावना से हर घर तिरंगा अभियान चलाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। ऐसे में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को जन भागीदारी से सफल बनाना है।उन्होंने औद्योगिक इकाईयों, सम्बंधित ऐसोशिएशन को निर्देशित किया कि वह अपने अधीन औद्योगिक एव व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, घरों एवं आवासीय सोसाइटी को 12 अगस्त से पूर्व ही झण्डा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे डीएम ने कहा कि झण्डों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एनआरएलएम, डूडा, खादी ग्रामोद्योग या अन्य निजी विक्रेताओं से पूर्व में ही समन्वय कर लें ताकि 12 अगस्त का ध्वजारोहण किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि झण्डा 15 अगस्त तक लगा रहे। अगर कोई भवन या प्रतिष्ठान स्वामी 15 अगस्त के उपरान्त भी तिरंगा लगाना चाहता है तो उसे पूरे सम्मान के साथ लगाए, झण्डे के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में झण्डे को उतार लिया जाए।बैठक में सीडीओ आकांक्षा राना, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, पीडी डीआरडीए भाल चन्द त्रिपाठी, संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, ड्रग इंस्पेक्टर दीपक लोधी समेत औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि आईएमए एवं आरडब्लूए के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!