सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायत का संज्ञान ले एसडीएम खैर ने उर्वरक विक्रेताओं के यहां की छापेमारी
अटराजीन 50 प्रतिशत की 100 किलोग्राम मात्रा प्राप्त हुई थी जिसने से लगभग 97 किलोग्राम की बिक्री हो चुकी
उपजिलाधिकारी खैर महिमा द्वारा खैर सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम इस्माइलपुर निवासी मुकेश कुमार की शिकायत के आधार पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल के साथ तहसील खैर के कीटनाशक एवं उर्वरक विक्रेताओं के यहाँ आकस्मिक छापेमारे की की गई सर्वप्रथम शिकायतकर्ता मुकेश कुमार के साथ गणेश खाद बीज भंडार से अटराजीन 50 प्रतिशत डब्लूपी का नमूना कृषक की उपस्थिति में लिया गया। प्रतिष्ठान पर स्टॉक रजिस्टर, स्टॉक बोर्ड एवं कृषकों को दी जाने वाली कैश मेमो की भी जाँच की गई। प्रतिष्ठान स्वामी रुपेश गुप्ता द्वारा बताया गया कि अटराजीन 50 प्रतिशत की 100 किलोग्राम मात्रा प्राप्त हुई थी जिसने से लगभग 97 किलोग्राम की बिक्री हो चुकी है। दुकान से 120 कृषकों का जिन्होंने अटराजीन 50 प्रतिशत क्रय किया है, उनकी रसीद की कॉपी ली गई जिससे यह जानकारी प्राप्त की जा सके कि शिकायतकर्ता की तरह उनके खेत पर भी बाज़रे की फसल में अटराजीन 50 प्रतिशत से कोई नुक़सान हुआ अथवा नहीं।
एसडीएम ने शिकायतकर्ता मुकेश कुमार को आश्वस्त किया कि अटराजीन 50प्रतिशत नमूने के परिणाम यदि प्रयोगशाला से आधोमानक पाये जाते है तो प्रतिष्ठान पर कीटनाशक अधिनियम 1968 की धारा के तहत वाद दाखिल करते हुये लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा एवं इनके फसल क्षति की प्रतिपूर्ति माननीय उपभोक्ता फोरम से वाद दाखिल होने पर होगी। इसके उपरान्त एसडीएम द्वारा जट्टारी स्थित शर्मा फर्टिलाइजर लाइसेंस का निरीक्षण किया गया, जहां प्रतिष्ठान स्वामी द्वारा पीओएस मशीन ना चलने की बात की गई। एसडीएम के निर्देश पर जब मौक़े पर यूरिया फर्टिलाइजर की बोरी की जाँच की गई तो स्टॉक रजिस्टर पर 286 बोरी, स्टॉक बोर्ड पर 340 बोरी एवं मौक़े पर 193 बोरी पायी गई। स्पष्टीकरण पूछे जाने पर प्रतिष्ठान स्वामी कपिल शर्मा ने स्टॉक बोर्ड ना भरने की गलती एवं पीओएस से वितरण ना हो पाने के कारण बोरी में अनियमितता की बात स्वीकारी। जिस पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा निलंबन की संस्तुति जिला कृषि अधिकारी को कर दी गई है। इसके साथ ही अत्रि खाद बीज भंडार से बिस्पिरिबैक सोडियम 10 प्रतिशत का नमूना लिया गया सभी नमूनों को विश्लेषण के लिए राजकीय गुण नियंत्रण प्रयोगशाला में भेजा गया है।