अलीगढ़

कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

कलैक्ट्रेट में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए

 जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 ने स्वतंत्रता दिवस पर कलैक्ट्रेट में ध्वजारोहण के उपरांत जय स्तम्भ पर स्वतन्त्रता सैनानियों, वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दीं।कलैक्ट्रेट में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए डीएम ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गर्व करने का है। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह एवं हरघर तिरंगा अभियान के साथ ही स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का सफल आयोजन किया गया। उन्होंने अधिकारियों को दायित्व बोध कराते हुए कहा कि सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, ऐसी हमारी सोच होनी चाहिए। हम सभी को सेवा भाव से ही जन-जन की सेवा करनी चाहिए। जनता की सुविधा के लिए सरकार द्वारा तमाम सेवाओं को ऑनलाइन करने के साथ ही समस्याओं के निदान के लिए विभिन्न दिवसों का भी आयोजन किया जा रहा है।

आज के दिन हम सभी संकल्प लें कि जिस व्यक्ति को हमें सेवाएं देनी है, वह गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध रूप से देंगे। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति आपके दफ्तर के बार-बार चक्कर लगाता है तो सोचिए कि आपके, प्रशासन-शासन और सरकार के बारे में उसके दिमाग मे क्या छवि बनती होगी। हर अधिकारी कर्मचारी को चाहिए कि वह सच्चे तौर पर सेवा प्रदाता बने।एडीएम न्यायिक अखिलेश कुमार यादव ने कहा कि हमारी जो भी ज़िम्मेदारियाँ हैं उन्हें अच्छे से निभाएं। डिप्टी कलेक्टर सुधीर सोनी ने कहा कि हम सुधरेंगे तो देश सुधरेगा। हम सभी को अधिकारों के साथ ही हमें अपने कर्तव्यों का भी ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम में कलैक्ट्रेट के अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कलैक्ट्रेट कार्मिक उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!