डीएम ने पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
प्रधानाचार्यों ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, कैलकुलेटर समेत सभी इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस को प्रतिबंधित किया
जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 ने शुक्रवार को पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 का राजकीय इंटर कॉलेज सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा को सुचितापूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जाए।जिलाधिकारी ने परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों का सीसीटीवी के माध्यम से जायजा लिया। उन्होंने प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों को निर्देशित किया कि परिसर एवं कक्षा-कक्षों में साफसफाई एवं प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए। जिला मजिस्ट्रेट ने पाया कि परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को द्वि-स्तरीय जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति भी ली जा रही है। प्रधानाचार्यों ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, कैलकुलेटर समेत सभी इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस को प्रतिबंधित किया गया है।आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 की परीक्षा जिले में 20 केन्द्रों पर 02 पालियों में आयोजित की जा रही है। पुलिस भर्ती परीक्षा 24, 25, 30 व 31 अगस्त को भी आयोजित की जाएगी।