एएमयू के सेंचुरी गेट के पास पुरानी चुंगी पर 23 अगस्त शाम दो गुटों में मारपीट
रिक्शा चालक को गोली लगने के मामले में 13 नामजदों पर मुकदमा दर्ज किया गया
एएमयू के सेंचुरी गेट के पास पुरानी चुंगी पर 23 अगस्त शाम दो गुटों में मारपीट के दौरान रिक्शा चालक को गोली लगने के मामले में 13 नामजदों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। चार आरोपी दबोचे गए हैं, जिनमें से एएमयू के दो छात्र बताए गए हैं। बाकी की तलाश सीसीटीवी की मदद से की जा रही है। यह मुकदमा सिविल लाइंस के हमदर्द नगर के रफीक ने कराया है। मुकदमे के अनुसार, उनका रिक्शा चालक भाई शेरखान पुरानी चुंगी पर एक दुकान पर चाय पी रहा था। तभी दोपहिया वाहनों पर बीस से अधिक युवक वहां आए। उनका आपस में झगड़ा हुआ। फायरिंग भी हुई, जिसमें उनके भाई के गोली लग गई। इस मुकदमे में एक पक्ष से गोल मार्केट निवासी उमर उर्फ वाड, जमालपुर निवासी समीर, रेलवे क्वार्टर निवासी फैजान, पुरानी चुंगी निवासी हासिर, शमशाद मार्केट निवासी अब्दुल्ला, जमालपुर निवासी अरशद व दूसरे पक्ष से जीवनगढ़ गली नंबर आठ निवासी मुस्तफा, टीचर्स कालोनी निवासी नैयर शेख, धौर्रामाफी निवासी सहजर आजमी, दोदपुर का अब्दुल्ला, धौर्रा माफी निवासी शारिक, एएमयू के एमएम हाल निवासी आकिब धौर्रामाफी निवासी अब्दुल्ला आदि नामजद किए गए हैं। एसओ सिविल लाइंस दिनेश सिंह के अनुसार, नामजदों में अधिकांश एएमयू छात्र बताए गए हैं, उनकी पहचान के लिए एएमयू से संपर्क किया गया है। सीसीटीवी की मदद से अब तक अब्दुल्ला, मुस्तफा, हासिर व उमर को पकड़ा गया है, जिनमें से मुस्तफा व अब्दुल्ला एएमयू छात्र बताए जा रहे हैं। उनके विषय में भी एएमयू से जानकारी मांगी गई है।