करणी सेना ने प्रधानमंत्री संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सोपा
करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह रावल, प्रदेश अध्यक्ष युवा शक्ति एडवोकेट हर्षवर्धन सिंह, एवं प्रदेश संरक्षक अजीत सिंह तोमर एडवोकेट जी के दिशा निर्देश में महानगर अध्यक्ष शिवम ठाकुर एवं संगठन महामंत्री धीरू ठाकुर के नेतृत्व मे जिलाधिकारी महोदय अलीगढ़ को प्रधानमंत्री मोदी जी के नाम एक ज्ञापन दिया। जिसका विषयः
अलीगढ़ स्थित डोर राजपूतों द्वारा 11 वीं सदी में बनाए गए रामगढ़ किले को जिसे आज (बोना चोर के किले के नाम से जानते है) को पुरातत्व विभाग द्वारा एएमयू के वनस्पति विज्ञान विभाग को संरक्षण के लिए दिया गया था, लेकिन जिसका उपयोग पूर्व में मदरसा के रूप में एवं वर्तमान में एक दरगाह स्थापित कर दी गई है, जिसमें सिर्फ एक समुदाय के लोगों को ही आने-जाने की अनुमति है और सौंदरीयकरण के नाम पर इस ऐतिहासिक किले को खंडहर के रूप में तब्दील कर दिया है। वहां पर असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है, इसीलिए करणी सेना मांग करती है की डोर राजपूतों की धरोहर को उनके सम्मान में भारतीय पुरातत्व विभाग इसे अपने संरक्षण में लेकर इसका सौंदर्य करण कराकर एक स्मारक किले में बनाई जाए, जिससे जिन राजपूतों ने बलिदान दिए है उनके कौशल की शौर्य गाथाएं भी हिंदुस्तान के इतिहास में दर्ज हो, इस मौके पर महिला शक्ति जिला अध्यक्ष राजेश्वरी तोमर, जिला अध्यक्ष युवा शक्ति सौरभ तोमर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुत्तन ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र कोठिया, जिला उपाध्यक्ष शिवकांत सिंह, मीडिया प्रभारी वीरू भदोरिया और किला संरक्षण मंच के संयोजक निशित शर्मा भी मौजूद रहे।
साथ ही करणी सेना का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय आदित्य नाथ योगी जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से दिनांक 28.8.2024 को इसी विषय पर एक ज्ञापन देगा। जिसमें ठाकुर मुकेश सिंह रावल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
करणी सेना ठाकुर हर्षवर्धन सिंह एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष युवा शक्ति करणी सेना ठाकुर धीरेंद्र सिंह जिला संगठन महामंत्री करणी सेना ठाकुर शिवम सिंह महानगर अध्यक्ष करणी सेना उपस्थित रहेंगे।