अलीगढ़

श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री गणेश पूजा महोत्सव 7 सितंबर से इस वर्ष श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय  क्रीडा स्थल पर

श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री गणेश पूजा महोत्सव इस बार श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय क्रीडा स्थल, जीटी रोड, हरिगढ़ पर 7 सितंबर 2024 से प्रारंभ होगा

श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष अमित शेखर सर्राफ एवं महामंत्री मनोज कुमार खलीफा के अनुसार श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर आयोजित होने वाले इस श्री गणेश पूजा महोत्सव का शुभारंभ शनिवार , 7 सितंबर  2024 को सांय 4:30 बजे गणेश मूर्ति स्थापना एवं भजन संध्या के साथ होगा ।
 श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति के कोषाध्यक्ष विवेक गुप्ता पलक एवं मुख्य कार्यक्रम प्रभारी गौरव वार्ष्णेय पीतल के अनुसार 8 सितंबर 2024, दिन रविवार को वृंदावन के कलाकारों द्वारा कृष्णालीला का मंचन 7:30 बजे से किया जाएगा ।
 साथ ही 9 सितंबर 2024 , दिन सोमवार को सांय 6:30 बजे से टी वी कलाकारों द्वारा शिवतांडव का अनुपम प्रस्तुतीकरण किया जाएगा ।
 सर्व व्यवस्था प्रमुख संजय कुमार वार्ष्णेय  , तरुन वार्ष्णेय एवं वरुण वार्ष्णेय के अनुसार 10 सितंबर 2024, दिन मंगलवार को सांय 6:30 बजे से खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन रहेगा
 मातृशक्ति प्रमुख श्रीमती दर्शन गुप्ता , श्री गणेश जी के परम भक्त तनुराग वार्ष्णेय  के अनुसार 11 सितंबर 2024, दिन बुधवार को सांय 7:30 बजे से महा आरती का कार्यक्रम रहेगा जिसमें 501 थालों से गजानन की आरती की जाएगी ।
 कार्यक्रम प्रभारी अजय राज लिथों , तनुराग वार्ष्णेय  एवं अश्विनी वार्ष्णेय के अनुसार 12 सितंबर 2024, दिन गुरुवार को सांय 6:30 बजे से मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम रहेगा ।
 हीरेन्द्र अग्रवाल ,  विष्णु हरि गुप्ता , नीटू  शर्मा एवं घनेंद्र वार्ष्णेय के अनुसार 13 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार को सांय  7:30 बजे से भजनों पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता कराई जाएगी । जिसमें 5 वर्ष से 10 वर्ष तक की प्रतिभागी भजनों पर आधारित नृत्य कर सकेंगे । कार्यक्रम संयोजक विष्णु गुप्ता साई,  सुनील मित्तल तरुण वार्ष्णेय एवं अरुण वार्ष्णेय के अनुसार शनिवार , 14 सितंबर 2024 को सांय 7:30 बजे संगीतिका द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत जाएंगे ।  जिसमें आपको बहुत ही अनुपम प्रस्तुति देखने को मिलेगी ।
 मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार 15 सितंबर 2024, दिन शनिवार को सांय 7:30 बजे से राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का अनुपम आयोजन होगा । जिसमें 5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक के प्रतियोगी एकल रूप में राधा एवं कृष्ण का स्वरूप धारण कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं । इस प्रतियोगिता के फॉर्म आधुनिक स्टेशनर्स अचलताल अलीगढ़ से प्राप्त किया जा सकते हैं. ।
अध्यक्ष अमित सर्राफ एवं महामंत्री मनोज वार्ष्णेय पप्पू खलीफा के अनुसार रविवार , 16 सितंबर 2024 को विसर्जन शोभा यात्रा से पूर्व गजानन का विशेष पूजन किया जाएगा। प्रातः 10:00 बजे  विसर्जन शोभा यात्रा प्रारंभ होगी जो राजघाट पर संपन्न होगी ।
 साथ ही प्रत्येक दिन उपस्थिति पुरस्कार भी प्रदान कियाजाएंगे  ।
इन सभी धार्मिक कार्यक्रमों में आप सभी भक्त आमंत्रित हैं  ।
पत्रकार वार्ता में अमित शेखर सर्राफ ,  भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , मनोज कुमार पप्पू खलीफा , विवेक गुप्ता पलक ,  गौरव वार्ष्णेय पीतल , संजय कुमार वार्ष्णेय ,  श्रीमती दर्शन गुप्ता अजय राज  लिथो ,  अश्विनी वार्ष्णेय ,  हीरेंद्र अग्रवाल ,  विष्णु हरि गुप्ता , नीटू  शर्मा , घनेन्द्र वार्ष्णेय ,  विजय गुप्ता साई ,   सुनील मित्तल ,  तरुण वार्ष्णेय , अरुण वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!