अलीगढ़ में थाना क्वार्सी क्षेत्र के नौरंगाबाद-ज्वालापुरी में कुछ लोगों ने करीब 100 वर्ष पुराने पीपल के पेड़ को काट डाला।
पीपल के पेड़ को काटने की अनुमति नहीं दी गई थी। इस मामले में वन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।
अलीगढ़ में थाना क्वार्सी क्षेत्र के नौरंगाबाद-ज्वालापुरी में कुछ लोगों ने करीब 100 वर्ष पुराने पीपल के पेड़ को काट डाला। इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। मामले को लेकर थाने में तहरीर दी गई है।ज्वालापुरी गली नंबर पांच में पीली कोठी के पास सड़क किनारे एक पीपल का पेड़ था। स्थानीय लोगों ने बताया कि पेड़ करीब 100 वर्ष से भी अधिक पुराना था। वहां लोग शाम को दीपक भी जलाते थे। आरोप है कि कुछ लोगों ने पिछले दिनों पेड़ के नीचे बने चबूतरे को तोड़कर उसका घेरा बढ़ा दिया। इस दौरान पेड़ की जड़ें भी काट दी गईं। इससे 9 सितंबर तड़के पेड़ अचानक गिर गया। पेड़ गिरने से पास में ही रहने वाली ह्देश गुप्ता के प्लॉट का गेट व बाउंड्रीवाल टूट गई। जानकारी पर लोग मौके पर आ गए। उन्होंने पीपल के पेड़ की जड़ें कटी देखीं तो हंगामा शुरू कर दिया।थाना क्वार्सी पुलिस व शहर वन दारोगा श्वेता सिंह भी मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि वन विभाग की जांच में सामने आया कि पेड़ को काटा गया है। जबकि पीपल का पेड़ काटने की अनुमति सिर्फ जानमाल की हानि या विकास कार्य में बाधक होने पर ही विभाग द्वारा दी जाती है। पीपल के पेड़ को काटने की अनुमति नहीं दी गई थी। इस मामले में वन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।