अलीगढ़

सीएम 12 सितम्बर को करेंगे अटल आवासीय विद्यालय के द्वितीय शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ  

मण्डलायुक्त ने अश्रनुवण समिति की बैठक कर कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में दिए दिशा निर्देश  

अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ चैत्रा वी. की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में अटल आवासीय विद्यालय के सफल संचालन के लिए मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आहुत की गई।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की पहल पर पंजीकृत श्रमिकों के मेधावी बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अटल आवासीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है, जिसका मण्डल के विद्यार्थियों को लाभ भी प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि 12 सितम्बर को द्वितीय शैक्षणिक सत्र 202425 का शुभारंभ मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ के अटल आवासीय विद्यालय से किया जा रहा हैै, जिसका विद्यालय परिसर में मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सजीव प्रसारण किया जाएगा।मण्डलायुक्त ने उपश्रम आयुक्त एवं प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय को निर्देशित किया कि 12 सितम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं।अधिशासी अभियंता विद्युत को कार्यक्रम के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। चारो जिलों के श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपनी देख-रेख में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को पूर्ण सुरक्षा के साथ अटल आवासीय विद्यालय में पहुॅचाना सुनिश्चित करेंगे।मण्डलीय अनुश्रवण समिति में अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण एवं व्यवस्थाओं के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया, जिसमें छात्रावास की चाहरदीवारी एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की गई। आयुक्त चैत्रा वी. ने निर्देशित किया कि विद्यालय में सड़क, बिजली, पानी, शौचालय एवं चिकित्सकीय व्यवस्था से कोई समझौता न किया जाए।एसटीपी संचालन के संबंध में अधिशासी अभियंता लोनिवि निर्माण खण्ड को निर्देशित किया गया कि विद्युत बैकअप की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। प्रधानाचार्य के द्वारा एसटीपी संयंत्र के संचालित न होने के जवाब में एक्सईएन ने स्वयं ही विद्युत बैकअप की समस्या को सामने रखा, जिस पर मण्डलायुक्त ने उक्त निर्देश दिए। आयुक्त ने विद्यालय में सभी प्रकार के उपकरणों की एएमसी (वार्षिक ओवरहॉलिंग अनुबंध) कराने की भी बात कही। उन्होंने सीडीओ प्रखर कुमार सिंह को निर्देशित किया कि वह एक बार विद्यालय भ्रमण अवश्य कर लें। डीएलसी सियाराम ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में द्वितीय सत्र का शुभारंभ मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 12 सितम्बर को किया जा रहा है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 06 व 09 में अलगअलग 70 छात्र व 70 छात्राएं कुल 280 विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से घोषित परिणाम के आधार पर किया गया है। चयन के उपरांत सभी विद्यार्थियों की काउंसलिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। अटल आवासीय विद्यालय में विद्यार्थियों को पौष्टिक भोजन, सुरक्षा, फर्नीचर, यूनिफॉर्म, पाठ्य पुस्तकें एवं लेखन सामग्री, छात्रावास के लिए बेडिंग सामग्री, पुस्तकालय के लिए किताबें, खेलकूद सामग्री एवं अन्य उपयोग की वस्तुओं की व्यवस्थाएं एवं आपूर्ति सुनिश्चित कर ली गई है। बैठक में अपर आयुक्त वी0के0 सिंह, एसटीओ योगेश कुमार, डीआईओएस डा0 सर्वदानंद, प्रधानाचार्य रोहित कुमार, एक्सईएन पीडब्लूडी भवन खण्ड ए0के0 राही सहित सभी श्रम प्रवर्तन अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!