अलीगढ़

विश्व विजेता बनने का सीधा रास्ता खेल में पदक – विवेक बंसल

अलीगढ़ को और अधिक सक्रिय कर जनपद स्तर के विभिन्न खेल संगठनों से तालमेल बिठा कर

जिला ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ को और अधिक सक्रिय कर जनपद स्तर के विभिन्न खेल संगठनों से तालमेल बिठा कर जनपद एवं अलीगढ़ मंडल स्तर पर सेवा भाव से निशुल्क रूप से खेल समर्पण एवं देश के समर्पण की भावना से खेल प्रतिभाओं को आगे लाने एवं उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था कर उन्हें आर्थिक सहायता दिलाने के उद्देश्य से जिला ओलंपिक एसोसिएशन ने संगठन का विस्तार करते हुए जनपद के खेल प्रेमियों एवं विभिन्न सक्रिय खेल संगठनों के पदाधिकारी को नई जिम्मेदारी सौंपी है । जनपदीय ओलंपिक परिवार के नए सदस्यों का आज मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में खेल एवं खिलाड़ियों के शुभचिंतक पूर्व विधायक विवेक बंसल ने अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन कर स्मृति चिन्ह एवं पुष्प भेंट कर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया । इस अवसर पर बंसल ने नए पदाधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि खेल सेवा देश की सेवा का अति महत्वपूर्ण मार्ग है । आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक , खेल तकनीक एवं खेल वैज्ञानिकों को देश सेवा के समर्पण की भावना से जमीनी स्तर पर अपने अनुसार बिना किसी आर्थिक नफा नुकसान के आगे आना होगा । तभी हम देश के तिरंगा दुनिया में लहरा पाएंगे । विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. रक्षपाल सिंह एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी राममिलन ने जिला ओलंपिक में जुड़े नए पदाधिकारीयों एवं सदस्यों से उम्मीद जताई कि उनके संयुक्त प्रयास से अलीगढ़ में सभी खेलों का चौमुखी विकास होगा ।
सम्मानित होने वालों में प्रदीप रावत स्केटिंग , श्री गजेंद्र तिवारी, मोहम्मद अली, प्रेम सिंह लोधी, सर्वेश वार्ष्णेय, विकास चौहान, अजय सिंह एडवोकेट, रजनीश जैन, मिर्जा वसीम बेग, भगत सिंह बाबा, नवीन कुमार बिट्टू, श्रीमती शालिनी चौहान, श्रीमती सैपाली कपूर ,डॉ. नीलम पाराशर, मोहम्मद रिजवान, अवधेश कुमार राय, रिंकू दिक्षित, मोहम्मद इमरान खान, मुजाहिद असलम, एथलेटिक्स कोच मोहम्मद वसीम खान, अवधेश सारस्वत, मोहम्मद शोएब गाजी, राहुल भाटी का सम्मान किया गया । इस अवसर पर आलोक गौड़ ,डॉ. राकेश सक्सेना, शहर अध्यक्ष नावेद खान , जॉनी फास्टर ,आनंद बघेल, डाक्टर, सुहैल अख्तर, गया प्रसाद गिरिराज, चौधरी वीरेंद्र सिंह, डॉक्टर शंकर लाल, मनोज अग्रवाल, डॉ कृष्ण मोहन शुक्ला, शारुख खान, ताल्हा अबरार, यामीन खान ,बृजेश डॉ. जयवीर उपाध्याय, विजेंद्र सिंह बघेल, बृजेश सविता, तारिक गांधी, प्रोफेसर नावेद खान, अमजद अली सिद्दीकी , अयाज़ कुरैशी , संतोष मिश्रा, यामीन खान आदि लोगों उपस्थित थे । संचालन मज़हर उल क़मर द्वारा किया गया।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!