अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के संस्थापक सर सैयद अहमद की जयंती (17 अक्तूबर) को सर सैयद डे के रूप में मनाया जाएगा।
गुलिस्तान-ए-सैयद में कार्यक्रम होगा, जिसमें शिक्षाविदों और विद्वानों का सम्मान होगा
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के संस्थापक सर सैयद अहमद की जयंती (17 अक्तूबर) को सर सैयद डे के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर गुलिस्तान-ए-सैयद में कार्यक्रम होगा, जिसमें शिक्षाविदों और विद्वानों का सम्मान होगा। 20 आवासीय हॉलों में 37 हजार विद्यार्थी रात्रिभोज करेंगे। हालांकि, मुख्य अतिथि के नाम पर मुहर नहीं लग सकी है।सर सैयद हाउस में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें सर सैयद के लेखन, पुस्तकें, चित्र, व्यक्तिगत सामान और सुलेख प्रदर्शित किए जाएंगे। शिक्षाविदों व विद्वानों को उनकी उपलब्धियों के सम्मान में पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। सर सैयद हाउस और शताब्दी द्वार सहित प्रमुख स्थलों को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया जाएगा। सर सैयद डे पर व्यवस्थाओं की रूप रेखा तय करने के लिए कुलपति प्रो. नईमा खातून की अध्यक्षता में बैठक हुई। कुलपति ने कहा कि सभी पारंपरिक कार्यक्रम होंगे। बैठक में एएमयू कुलसचिव मोहम्मद इमरान, वित्त अधिकारी प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान आदि मौजूद रहे।