8 लाख की चोरी का हुआ खुलासा शातिर गिरफ्तार
पीड़ित ने थाना किरावली में आठ लाख 43 हजार रुपये चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया
किरावली /तहसील में बैनामा कराने आए गांव वहा सोनिगा थाना कागारौल निबासी रामप्रकाश सिंह पुत्र जगवीर सिंह का रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया था। पीड़ित ने थाना किरावली में आठ लाख 43 हजार रुपये चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उक्त मामले के खुलासे के लिए थाना पुलिस, सर्विलांस, एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। गुरुवार को पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर उक्त चोरी से सम्बन्धित अभियुक्त को महुअर पुल के नीचे से गिरफ्तार किया। अभियुक्त की पहचान राजस्थान के जिला धौलपुर के थाना सदर के गांव खेरा का पुरा, मुस्तफाबाद निबासी होतम पुत्र नेतराम के रूप में हुई।
अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने छह लाख एक हजार रुपये, एक मोटर साइकिल, एक बैग, एवं अभियुक्त का आधार कार्ड बरामद किया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि 6 अगस्त को वह और साथी दीपू निबासी गांव एवं थाना चिकसाना जिला भरतपुर दोनों काम की तलाश में तहसील किरावली में साथ घूम रहे थे। तभी अभियुक्तों की नजर वकील के विस्तर पर रखे बैग पर पड़ी तो उन दोनों ने उस बैग को वहाँ से चोरी कर लिया। और बताया कि बरामद मोटरसाइकिल अभियुक्त अपने दोस्त की मांग कर लाया है। काफी रुपयें उन दोनों ने साथ मिलकर खर्च कर दिये तथा बाकी बचे हुए रुपये आज पुलिस ने बरामद कर लिये है। थाना पुलिस ने गुरूवार को अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी किरावली केवल सिंह, प्रभारी एसओजी टीम पश्चिमी जोन उपनिरीक्षक सचिन कुमार, प्रभारी सर्विलांस टीम पश्चिमी जोन उपनिरीक्षक अनुज कुमार, उपनिरीक्षक यूटी नागेंद्र कुमार, युवराज प्रताप सिंह आदि शामिल थे।