अलीगढ़ प्रशासन ने किसानों की सहायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया
फसल के किसानों के द्वारा सरकारी कार्यालय अथवा इस टोल फ्री नंबर पर सूचना दी जा सके. साथ ही मुआवजे के तौर पर जो राशि सुनिश्चित
अलीगढ़ में लगातार 3 दिन से हो रही बारिश को लेकर अब किसानों के लिए राहत भरी खबर जहां एक ओर लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच चुकी है तो वहीं दूसरी ओर नदी और नालों के फूटने के कारण फसले बर्बाद भी हो चुकी हैं. अब अलीगढ़ प्रशासन ने किसानों की सहायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है.बताया गया कि, इस टोल फ्री नंबर के जरिए किसानों के द्वारा कॉल करने के बाद अपनी फसल की जानकारी दी जाएगी जिससे किसानों को बीमा कंपनियों के द्वारा राहत दी जाएगी. जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा यह टोल फ्री नंबर जारी किया है. जिससे बर्बाद हुई फसल के किसानों के द्वारा सरकारी कार्यालय अथवा इस टोल फ्री नंबर पर सूचना दी जा सके. साथ ही मुआवजे के तौर पर जो राशि सुनिश्चित हो उसे किसानों तक पहुंचाया जा सके. इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से यह टोल फ्री नंबर जारी किया गया है.
72 घंटे के भीतर देनी होगी सूचना
पूरे मामले पर कृषि निदेशक कृषि यशराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि, जिले में हो रही वर्षा के कारण खरीफ की विभिन्न फसलों में हानि और उपज में कमी होने की संभावना है. उन्होंने जिले के कृषकों से अपील की है कि जिन किसानों द्वारा वर्ष 2024-25 में खरीफ की अधिसूचित फसलों धान, बाजरा, मक्का व अरहर का बीमा कराया गया है. वह किसान अपनी फसल में हुये नुकसान की सूचना लिखित रूप से जिले की बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि या कृषि विभाग के विकास खण्ड़, तहसील एवं जिला स्तरीय किसी भी कार्यालय में तत्काल 72 घटें के भीतर उपलब्ध करा दें.उन्होंने कहा कि फसल बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 14447 पर फोन करके भी किसान अपनी फसल के नुकसान की सूचना दे सकते हैं, कृषि विभाग के कार्यालय में या टोल फ्री नम्बर पर सूचना देने के पश्चात फसल बीमा कम्पनी द्वारा सर्वेक्षण कार्य कर वास्तविक नुकसान क्षति का आंकलन कराते हुये क्षतिपूर्ति की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी.